गोवर्धन : किसान पदयात्रा शमिल होने जा रहे सपा नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आव्हान पर 7 दिसंबर से किसान पदयात्रा का आयोजन पूरे प्रदेश में होने जा रहा था जिसको लेकर आज सभी समाजवादी साथियों को पुलिस के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तमाम साथियों को गिरफ्तार भी किया गया था।

Padayatra : आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आव्हान पर 7 दिसंबर से किसान पदयात्रा (Padayatra) का आयोजन पूरे प्रदेश में होने जा रहा था जिसको लेकर आज सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं को पुलिस के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तमाम कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया था।

पुलिस को चकमा देकर रात को इधर से….

जिसके तहत मेरे कार्यक्रम गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के तमाम गांवों में किसान पदयात्रा (Padayatra)लड़के होने थे लेकिन पुलिस लगातार रात से हमारे घरों पर दबिश दे रही थी लेकिन मैंने पुलिस के लाख प्रयत्नों के बावजूद भी अपने आप को पुलिस के हवाले नहीं किया और मैं पुलिस को चकमा देकर रात को इधर से चला गया था।

मुझे पता थी पुलिस हमें यह कार्यक्रम नहीं करने देगी उसी तहत मैं आज अपने निर्धारित कार्यक्रम ग्राम पंचायत सक्रवा में होने वाली पद यात्रा में सम्मिलित हुआ और हमने किसान चौपाल के माध्यम से कार्यक्रम में सहभागिता की और किसानों मैं भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला आम जनमानस में भाजपा केंद्र एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश व्याप्त था।

ये भी पढ़ें – इस खबर को पढ़ने के बाद लखनऊ की इन जगहों में जाने से पहले सौ बार सोचेंगे आप, पढ़े आखिर क्यों

गूंगी बहरी सरकार आज भी …..

हमने किसानों के साथ मिलकर के आज किसान महापंचायत की और किसानों को केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी अध्यादेश के खिलाफ किसान महापंचायत की आज प्रदेश का किसान फसल के बाजी मूल ना मिलने से कीटनाशक दवाओं के भाव बढ़ने से डीजल के लगातार दाम वृद्धि होने से खाद और बीज में वृद्धि होने से नहर बमों में समय पर पानी ना आने से बिजली के दामों में लगातार बढ़ोतरी होने से ट्राई ट्राई कर रहा है लेकिन यह गूंगी बहरी सरकार आज भी उद्योगपतियों के हित में बिल लाने का काम कर रही है।

इस सरकार का किसानों से दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं है इसीलिए प्रदेश का किसान अब इस सरकार को पलटना चाहता है इसी चीज से डरी हुई है सरकार आज जनता के बीच में किसानों के बीच में समाजवादियों को ले जाने से डर रही है और लगातार पुलिस के दम पर रोकने का काम कर रही है लेकिन इस समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नौजवान साथी किसी कीमत पर नहीं रोक पाएंगे और किसानों के बीच में जाकर किसानों के बीच में रहेंगे और किसानों को जब तक उनकी फसल का वाजिब मूल्य तथा यह विरोधी अध्यादेश वापस नहीं हो जाता समाजवादी पार्टी देती रहेगी। इस मौके पर कृष्ण मुरारी मैथिल राजपाल यादव बृजपाल यादव गजेंद्र यादव महेंद्र चौधरी बृजकिशोर कैरी गोविंद पेंटर सचिन जाटव पटेल का पूरा नाम क्या लिखते समंदर समंदर पटेल दिनेश बघेल सतवीर बघेल दिनेश सविता परसोत्तम कालीचरण बघेल मुन्नी भैया राकेश बघेल छैल बिहारी लेखराज बघेल सहित बड़ी तादात में किसान मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button