मादक पदार्थों का कारोबार करने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 900 ग्राम स्मैक बरामद

गिरफ्तार अभियुक्तों जुनैद,मोहसिन और अंजुम तीनों से बरामद किया गया सामान 900 ग्राम स्मैक,तीन लाख तेईस हजार रुपए और एक बाइक है

रामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। रामपुर के थाना शहजाद नगर मगरमऊ के पास मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार को रोका तलाशी लेने पर कार में सवार एक महिला समेत दो अभियुक्तों के पास से 900 ग्राम स्मैक,तीन लाख तेईस हज़ार रुपए बरामद हुए।

नशे का कारोबार करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और थाने ले आई ।पूछताछ करने पर पता चला की उनका एक साथी अपनी टीम के इंतजार में खड़ा है,पुलिस ने मौके पर जाकर अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से नाजायज 500 ग्राम चरस बरामद हुई है। हालांकि नशे का कारोबार करने वाले तीन आरोपी फरार हो गए।पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार, एक मोटरसाइकिल,900 ग्राम स्मैक,चरस, (323000) रुपए बरामद किए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि थाना शहजादनगर पुलिस ने सूचना के आधार पर मगरमऊ के पास चैकिंग के दौरान एक कार से दो अभियुक्त व एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों जुनैद,मोहसिन और अंजुम तीनों से बरामद किया गया सामान 900 ग्राम स्मैक,तीन लाख तेईस हजार रुपए और एक बाइक है।

पुछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके तीन और साथी थे जोकि फरार हो गए। अभियुक्तों ने बताया कि एक और साथी हैं तौफीक जो कि खाद्य केंद्र के पास खड़ा है,पुलिस ने मौके पर जाकर अभियुक्त को पकड़ लिया जिसके पास से 500 ग्राम नाजायज चरस बरामद हुई। अभियुक्तों से जो सामान बरामद हुआ है उस पर सुसंगत धाराओं में थाना शहजादनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार हुए अभियुक्तों की पुलिस तलाश में लगी है,आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट – सफ़दर हसन

Related Articles

Back to top button