मथुरा: नंद बाबा मंदिर में नमाज पढ़ने वाले फैसल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामने आई हैरतअंगेज़ कर देने वाली सच्चाई
मथुरा के नंदगाव में नंद बाबा मंदिर में नमाज पढ़ने वाले फैसल को मथुरा पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार। बता दें कि, नंदगांव के विश्व प्रसिद्ध से नंद बाबा मंदिर में 29 अक्टूबर की दोपहर को हरी टोपी लगा कर ये युवक अपने तीन सहयोगियों के साथ पहुंचा।
मथुरा:-मथुरा के नंदगाव में नंद बाबा मंदिर में नमाज पढ़ने वाले फैसल को मथुरा पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार। बता दें कि, नंदगांव के विश्व प्रसिद्ध से नंद बाबा मंदिर में 29 अक्टूबर की दोपहर को हरी टोपी लगा कर ये युवक अपने तीन सहयोगियों के साथ पहुंचा। मंदिर में पहुंचने के बाद टोपी धारी इस युवक ने अपना नाम फैजल खान बताया और अपने साथ आए साथियों का परिचय मोहम्मद चांद, नीलेश गुप्ता और आलोक के रूप में कराया फैजल ने मंदिर के सेवायत पुजारी कान्हा गोस्वामी से दर्शन करने की बात कही और स्वयं को हिंदू मुस्लिम संस्कृति में विश्वास रखने वाला बताया और अपने मोबाइल से तमाम हिंदू संत महंतों के साथ अपनी फोटो दिखाएं ।
यह भी पढ़े: बुलंदशहर: खाली प्लाट में पड़ा मिला 5 माह का भ्रूण, हुआ बड़ा खुलासा
सेवायत ने उनका मान रखते हुए दर्शन करने की अनुमति दी और वह दर्शन करके मंदिर के गेट नंबर 2 की ओर चले गए। कोविड-19 के चलते मंदिर में आजकल श्रद्धालुओं की भीड़ का नामोनिशान नहीं है इसका फायदा उठाकर फैजल खान ने मंदिर परिसर में चांद मोहम्मद के साथ नमाज पढ़ी और उसके साथी नीलेश गुप्ता और आलोक ने उनके फोटो खींचे। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए ।
वायरल फोटो से मंदिर के सेवायतों को जब इनकी इस हरकत के बारे में पता चला तो उन सब मे भारी आक्रोश है। मन्दिर के सेवायत कान्हा गोस्वामी का कहना है कि वह उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगे। वही सोशल मीडिया पर जब इस खबर को हिंदूवादी संगठनों ने देखा तो सभी मे भारी रोष है। देखना यह है कि इस मामले में क्या कार्रवाई अमल में लाई जाती।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :