आज़मगढ़ : 25 हज़ार का इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आज़मगढ़ : 25 हज़ार का इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Police arrested 25 thousand prize crooks : लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर आज़मगढ़ पुलिस की किरकिरी हो रही थी। पुलिस लगातार अपराधियो को दबोचने में लगी हुई थी। इसी क्रम में आज मुठभेड़ के दौरान एक 25 हज़ार का इनामी पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
Police arrested 25 thousand prize crooks
- एसपी ने बताया कि मेंहनगर थाना के टॉप 10 अपराधी में शामिल राज मंगल यादव
- के विरुद्ध लूट व अन्य संगीन अपराध के लगभग 20 मुकदमे दर्ज हैं।
- गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि
- एक बदमाश जो करीब 1 महीने पहले पल्हना में लूट की वारदात में सम्मिलित था
- और जो जिले का 25 हज़ार का ईनामी बदमाश है, पल्हना से मेहनाजपुर की तरफ किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा है।
- इस सूचना पर विश्वास करके ग्राम चक भटौली तिराहे के पास
- थाना प्रभारी मेहनाजपुर व थाना प्रभारी देवगांव मय फ़ोर्स द्वारा नाकाबंदी की गई।
- थोड़ी ही देर में 1 बदमाश काले रंग की सुपर स्प्लेंडर गाड़ी के साथ आता हुआ दिखाई दिया।
- मुखबिर के इशारे पर उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा।
- जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल द्वारा फायरिंग में 25 हज़ार का इनामिया
- बदमाश राजमंगल यादव निवासी बिजयीपुर थाना मेहनगर के पैर में गोली लग गई।
- घायल इनामी बदमाश को उपचार के लिए तत्काल CHC लालगंज भेजा गया।
- मौके पर बदमाश से एक 9 MM पिस्टल, कारतूस व सुपर स्प्लेंडर बाइक बिना नंबर की बरामद हुई।
-
#Police #arrested #prize #crooks
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :