रामकोट थाना क्षेत्र में हत्याकांड की घटना में संलिप्त दो हत्याभियुक्त घटना के 11दिन बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीतापुर रामकोट थाना क्षेत्रांतर्गत इलिसिया ग्रन्ट लक्ष्मी ब्रिक फील्ड के पास एक अज्ञात युवक उम्र करीब 30 वर्ष के शव मिलने की घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु दो टीमो का गठन किया गया था।
सीतापुर रामकोट थाना क्षेत्रांतर्गत इलिसिया ग्रन्ट लक्ष्मी ब्रिक फील्ड के पास एक अज्ञात युवक उम्र करीब 30 वर्ष के शव मिलने की घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु दो टीमो का गठन किया गया था। उक्त क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण एवम् क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में गठित टीमो द्वारा घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों 1. नबील अहमद पुत्र वकील अहमद नि0 कजियारा चौराहा पुराना सीतापुर थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर 2. शिवम सिंह उर्फ अमर सिंह पुत्र स्व0 बब्लू सिंह नि0 पानी टंकी मिरदही टोला कजियारा थाना कोतवाली नगर सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गयी है तथा अभियुक्तों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो अदद तमंचे व तीन कारतूस भी बरामद किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 13.6.21 को इलिसिया ग्रन्ट लक्ष्मी ब्रिक फीण्ड के पास में एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 30 वर्ष के शव मिला था तथा चोट के निशान थे। जिसमें मो0 कमाल पुत्र मुस्ताक अहमद नि0 इलसिया ग्रंट के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर दिनांक 13.06.21 को थाना रामकोट पर मु0अ0सं0 225/21 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
विवरण- घटना की जांच की गयी तो उक्त मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त शाहरुख पुत्र मो0 मुईद अंसारी नि0 कोर्ट कर्बला थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई। मृतक के परिजनो तथा स्थलीय निरीक्षण व जांच में अभियुक्त शिवम व नबील उपरोक्त की संलिप्तता प्रकाश में आयी है। जिसके आधार पर दोनो को हिरासत में लेकर गहनतापूर्वक पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण ने बताया कि मृतक शाहरुख उपरोक्त द्वारा उनकी गोपनीयता भंग किये जाने से उन्हें जान को खतरा था। इस कारण दिनांक 12.06.21 की रात्रि लक्ष्मी ब्रिक फील्ड के पास मैदान में शाहरुख की गोली मारकर उसकी मृत्यु कारित कर दी।
अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 1.अभियुक्त शिवम उपरोक्त के पास एक अवैध तमंचा व दो कारतूस 315 बोर एवम् 2.अभियुक्त नबील अहमद उपरोक्त के पास से एक अवैध तमंचा व कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगण का चालान अंतर्गत धारा 302/34 भादवि में मा0 न्यायालय किया जा रहा है।
•गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम/पता-
1.नबील अहमद पुत्र वकील अहमद नि0 कजियारा चौराहा पुराना सीतापुर थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर
2.शिवम सिंह उर्फ अमर सिंह पुत्र स्व0 बब्लू सिंह नि0 पानी टंकी मिरदही टोला कजियारा थाना कोतवाली नगर सीतापुर
•पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 225/21 धारा 302/34 भादवि थाना रामकोट, सीतापुर।
2.मु0अ0सं0 234/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना रामकोट, सीतापुर।
3.मु0अ0सं0 235/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना रामकोट, सीतापुर।
रिपोर्ट पंकज कश्यप
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :