पुलिस ने ट्रक में भरकर अलीगढ से बिहार ले जाए जा रहे 109 मजदूरों को पकड़ा

The UP Khabar

laborers loaded in trucks अलीगढ़ : इस समय कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार ने पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया हुआ है।  जिससे सभी लोग अपने घरो में रहे बाहर न निकले। लेकिन इसके बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे है।

 क्या है मामला :

 laborers loaded in trucks

यह मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ का है बताया जा रहा है कि गोसाईगंज टोल प्लाजा पर एक ट्रक रोका गया और जब उसकी जाँच की गयी तो उसके अंदर 109 मजदूर मिले है।  यह सभी लोग अलीगढ़ के एक कोल्ड स्टोरेज में काम करते है। लॉकडाउन लागू  होने बाद यह सभी  लोग वही पर थे। बताया जा रहा है कि इन सभी लोगों को ट्रक में बैठा कर बिहार ले जा रहे थे। यह सभी मजदूर पूर्वी बिहार के रहने वाले है। पूछताछ के बाद पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज के मुंशी और ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। ट्रक में सभी लोगों की  पुलिस ने जाँच कराई।  उसके बाद पुलिस ने सभी लोगो मोहनलालगंज में राधास्वामी सत्संग भवन रखा है।पुलिस ने सभी लोगो के लिए खाने का भी इंतजाम किया है।

पुलिस ने बताया कोल्ड स्टोरेज के मालिक ने इन मजदूरों को बिहार भेजने के लिए उसने ट्रक पर आवश्यक कार्य का स्टीकर लगवा रखा था। जिससे किसी की भी शक न हो कि अंदर मजदूर है

Related Articles

Back to top button