सुल्तानपुर: पुलिस व स्वॉट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बांग्ला लुटेरे को किया गिरफ्तार

कुछ दिन पहले पयागीपुर स्थित शिक्षक दम्पत्ति के घर में दिन दहाड़े घुस कर लूट की घटना को अंजाम दिया था !

आज पुलिस व स्वॉट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बांग्ला लुटेरे को किया गिरफ्तार,अभी कुछ दिन पहले पयागीपुर स्थित शिक्षक दम्पत्ति के घर में दिन दहाड़े घुस कर लूट की घटना को अंजाम दिया था !

बताते चलें कि सुल्तानपुर में स्वॉट टीम और पुलिस प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है। स्वाट टीम ने बंगाल के एक लूटेरे को पकड़ा है। जो कि शहर के किसी मुहल्ले में किराए पर कमरा लेकर रहता था। बाद में रेकी कर लूट की घटना को अंजाम देता था। उसने एक अन्य साथी के साथ मिलकर कई घटनाएं कारित की थी।

तो वही पुलिस व स्वॉट टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक लुटेरा शहर के जेल मोड़ के पास मौजूद है। इस पर संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। लुटेरा मोहम्मद समीर खान 23-ईडन हास्पिटल रोड हावड़ा पश्चिम बंगाल का निवासी है। पूछताछ में समीर ने पुलिस को बताया कि वह कोतवाली नगर के उसरा बहादुरपुर में किराए पर कमरा लेकर रहता है।और साथी के साथ मिलकर देता था वारदात को अंजाम!

तो वही प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस ने बताया कि उसने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल किया है। उसने बताया कि अपने साथी के साथ सुल्तानपुर निवासी नसीम उर्फ नस्सम के साथ मिलकर 27 मई को एक घर में घुस कर घटना कारित की थी। इसके अलावा दूसरे दिन दोनों ने मिलकर जयसिंहपुर कोतवाली के एक ट्रक ड्राइवर से लिफ्ट लिया। फिर ट्रक में बैठ कर थोड़ा आगे जाकर दोनों ने ट्रक ड्राइवर को घायल किया और ड्राइवर का 20 हजार रुपए लेकर फरार हो गये। बाद में लूट के पैसे बाट लिए गए थे। आरोपी के पास से टीवी-तमंचा-बाइक और कैश भी बरामद हुआ है।

बाईट—विपीन मिश्रा पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर

Related Articles

Back to top button