फ़रार ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो को मिल रहा पुलिस और नेताओं का संरक्षण
फ़रार ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो को मिल रहा पुलिस और नेताओं का संरक्षण
Police and leaders are getting protection Badan Singh Baddo : 28 मार्च 2019 को पुलिस कस्टडी से फ़रार हुए कुख्यात गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो को करीब डेढ़ साल बाद भी पुलिस पकड़ नहीं पाई। ना ही विकास दुबे और मुख़्तार अंसारी की तरह बद्दो के खिलाफ उसकी सम्पति को ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई।
Police and leaders are getting protection Badan Singh Baddo
- .विदेश में अकूत सम्पति बनाने वाला कुख्यात बदन सिंह बद्दो पुलिस और सत्ताधारी नेताओ के संरक्षण में फल फूल रहा है
- .यही वजह हैं कि डेढ़ साल में यूपी पुलिस ने उसके खिलाफ कोई आर्थिक कार्यवाही भी नहीं की
- इसको लेकर ही मेरठ के सपा नेता अभिषेक सोम ने पुलिस और सरकार को पार्टी बनाते हुए बद्दो के ख़िलाफ़ हाइकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की,
- जिसको स्वीकार कर लिया गया है।.उनकी जनहित याचिका पर 11 सितंबर को सुनवाई होगी।
- अभिषेक सोम का आरोप है कि पुलिस ने सेटिंग करके बद्दो को फरार कराया ।
- अब उसको पुलिस और सत्ताधारी पार्टी के नेता अपना संरक्षण देकर बचा रहे है।
- इसलिए उन्होंने जनहित याचिका के ज़रिए इस पूरे मामले की न्यायिक और सीबीआई जांच की मांग की है।
- बता दें कि डेढ़ साल पहले कुख्यात बदन सिंह बद्दो को फतेहपुर जेल से गाज़ियाबाद पेशी पर लाया गया था।
- यहां से पुलिसकर्मी उसको मेरठ के मुकुट महल होटल लेकर आए।
- इसके बाद बद्दो अपने बेटे सिकंदर और गुर्गों की मदद से फरार हो गया था।
- फरारी के बाद यूपी पुलिस ने उसके ऊपर ढाई लाख का इनाम भी घोषित कर रखा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :