भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि के पास साहिब ईदगाह मस्जिद पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
मथुरा में आज जुमे की नमाज को लेकर श्री कृष्ण जन्मभूमि के पास साहिब ईदगाह मस्जिद पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
मथुरा में आज जुमे की नमाज को लेकर श्री कृष्ण (Lord Krishna) जन्मभूमि के पास साहिब ईदगाह मस्जिद पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। क्योंकि जिस तरह से मथुरा में 6 दिसंबर को कुछ हिंदू संगठनों द्वारा भगवान श्री कृष्ण (Lord Krishna) के मूर्ति का जलाभिषेक करने का आव्हान किया गया था।
इसे भी पढ़ें – मैनपुरीं पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव, कार्यकर्ताओं में भरा जोश
उसको लेकर जहां प्रशासन द्वारा पहले ही जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है वही पुलिस प्रशासन का साफ कहना है कि 6 दिसंबर को किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई है और अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ साथ जिस तरह से आज जुमे की नमाज अदा की गई उसमें ईदगाह मस्जिद में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति का आईडी कार्ड या उसकी पहचान पत्र देख कर के ही उसे मस्जिद में प्रशासन द्वारा प्रवेश दिया गया।
जिले में धारा 144 लागू
इसके साथ-साथ एसपी सिटी के द्वारा बताया गया है कि जिले में धारा 144 लागू है और किसी भी असामाजिक तत्व को मस्जिद में घुसने को लेकर के सतर्कता बरती जा रही है वहीं आज की नमाज शांति व्यवस्था के साथ अदा की गई और मस्जिद में जाने वाले हर व्यक्ति के आधार कार्ड को देखकर ही उसे प्रवेश दिया गया है ताकि मस्जिद में किसी भी तरह से कोई असामाजिक तत्व ना घुस सके वहीं सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम किए हैं और अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पीएसी तैनात की गई है
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :