फतेहपुर : गैंगेस्टर अमरजीत की 47 लाख की संपत्ति कुर्क

फतेहपुर में अपराधियों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति पर पुलिस-प्रशासन ने कार्यवाई शुरू कर दी है। अपराधियों की सूची बनाकर पुलिस उनके खिलाफ एक्शन लेने में जुट गई है।

फतेहपुर में अपराधियों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति पर पुलिस-प्रशासन ने कार्यवाई शुरू कर दी है। अपराधियों की सूची बनाकर पुलिस उनके खिलाफ एक्शन लेने में जुट गई है।

शराब माफिया अमरजीत के गांव पहुंचे

ताजा मामला जिले के मलवा थाना क्षेत्र के मीरमऊ गाँव का है, जहाँ डीएम संजीव सिंह के आदेश के बाद गैंगेस्टर एक्ट के कुख्यात अपराधी अमरजीत की संपत्ति कुर्क की गई है। एसडीएम बिंदकी व सीओ सिटी भारी पुलिस बल के साथ आज शराब माफिया अमरजीत के गांव पहुंचे।

ये भी पढ़ें – अगर इस साल हुई है शादी तो नवविवाहित पुरुषों के लिए इसलिए खास है ‘शरद पूर्णिमा ‘

पुलिस-प्रशासन ने मुनादी कराते हुए शराब माफिया का आवास, ईट भट्टा, कार समेत कुल 47 लाख से अधिक की संपत्ति को कुर्क करते हुए सील कर दिया।

शराब माफिया के खिलाफ कुर्की की कार्यवाई की गई है

सीओ सिटी संजय सिंह ने बताया कि मीरमऊ गांव का रहने वाला कुख्यात अपराधी अमरजीत सिंह ने केमिकल युक्त शराब के अवैध कारोबार से अब तक 47 लाख से अधिक की संपत्ति अर्जित की थी। डीएम के आदेश के बाद शराब माफिया के खिलाफ कुर्की की कार्यवाई की गई है।

इसके खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले भी दर्ज है, जो काफी दिनों से फरार चल रहा है। सीओ के मुताबिक अगर कुर्क सम्पति में किसी तरह की छेड़खानी की जाती है तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button