अलीगढ़ पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, ईदगाह में …
अलीगढ़ के देहली गेट के शाहजमाल की पुरानी ईदगाह पर लगे हुए तालों को पुलिस के द्वारा ताले तोड़ने के आरोप लगे है।
अलीगढ़ के देहली गेट के शाहजमाल की पुरानी ईदगाह पर लगे हुए तालों को पुलिस के द्वारा ताले तोड़ने के आरोप लगे है। मस्जिद में सो रहे युवक का आरोप है कि देर रात पुलिस ने ताले तोड़कर ईदगाह में प्रवेश किया था । ईदगाह में रहने वाले युवक ने पुलिस पर मारपीट का भी आरोप लगाया है। क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
ये भी पढ़े-झाँसी: ‘अनूठा विरोध’ जिलाधिकारी कार्यालय में साधु संतों का डेरा
अलीगढ़ में एक बार फिर हालात तनावपूर्ण होने से बच गए है। आलाधिकारियों के द्वारा स्थिति पर जल्द काबू पा लिया गया। दरअसल
बीती रात में थाना देहली गेट इलाके स्थित ईदगाह में रात्रि में पुलिस द्वारा गेट को तोड़ कर प्रवेश करने के आरोप लगाए जा रहे है। मस्जिद पर मौजूद चौकीदारी करने वाले युवक ने बताया कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद पुलिस वहाँ से चली गयी वहीं जब इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो इन्होंने विरोध जताया और माहौल गर्मा गया।
धीरे धीरे लोग ईदगाह की ओर इकठ्ठा होने लगे। उसके बाद शहर मुफ़्ती को सूचना दी, शहर मुफ़्ती ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया और उच्च अधिकारियों से बात करने की बात कही है। वहीं घटना की जानकारी पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।
फ़िलहाल माहौल न ख़राब होने देने के लिए मौके पर कई थानों का फाॅर्स मौजूद है। वहीं पूरे मामले पर एसपी सिटी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया, असामाजिक तत्वों के द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की गई है । पुलिस के द्वारा किसी भी तरह की मारपीट नही की गई है।
खालिक अंसारी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :