आजमगढ़ में जहरीली शराब का तांडव,10 की हालत गंभीर

आलम यह है कि आधा दर्जन से ज्यादा गांवों से मौत पर चीख पुकार ही सुनाई दे रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने माहुल कस्बे में चक्काजाम कर दिया है।

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान आजमगढ़ से बुरी खबर सामने आयी है.यूपी के आजमगढ़ जिले में एक बार फिर से जहरीली शराब का कहर सामने आया है। जहरीली शराब के सेवन से दरअसल 7 लोगों की मौत हो गयी है, तो 10 से अधिक लोगों की हालत नाजुक है। घटना से अहरौला थाना क्षेत्र की है। शराब की वजह से कई गांवों में हाहाकार मचा है। गंभीर हालत वाले सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती में कराया गया है. आलम यह है कि आधा दर्जन से ज्यादा गांवों से मौत पर चीख पुकार ही सुनाई दे रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने माहुल कस्बे में चक्काजाम कर दिया है। जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। विधानसभा चुनाव के माहौल में अवैध शराब का कारोबार भी बढ़ गया है देसी शराब की दुकान से रविवार की शाम बेची गई जहराली शराब ।

इसे भी पढ़े –UP CHUNAV 2022 : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुमार विश्वास को लेकर किया तंज

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सात की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। गांवों में महिलाओं और जिला मुख्यालय पर अस्पतालों से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक लोगों का हाल बेहाल है। हर कोई एक ही आवाज उठा रहा था कि मौत रूपी शराब बेचने वालों को ऐसा सबक मिले कि लोग याद रखें। बीते मई माह में जहरीली शराब से मित्तुपुर गांव में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। घटना के बाद जिला प्रशासन ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया था।

 

Related Articles

Back to top button