घोटाले में फंसे पीएमसी बैंक को खरीदने के लिए RBI को मिले तीन प्रस्ताव
घोटाले में फंसे पीएमसी बैंक को खरीदने के लिए आरबीआई को तीन खरीदारों ने प्रस्ताव दिया है. इसकी जानकारी रिजर्व बैंक के गवर्नर ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद दी. गवर्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि, बैंक के री-कंस्ट्रक्शन के लिए तीन प्रस्ताव मिले हैं जिसपर विचार किया जा रहा है.
घोटाले में फंसे पीएमसी (PMC) बैंक को खरीदने के लिए आरबीआई को तीन खरीदारों ने प्रस्ताव दिया है. इसकी जानकारी रिजर्व बैंक के गवर्नर ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद दी. गवर्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि, बैंक के री-कंस्ट्रक्शन के लिए तीन प्रस्ताव मिले हैं जिसपर विचार किया जा रहा है.
पीएमसी (PMC) बैंक के अधिकारी ने पिछले महीने कहा था कि, तीन संभावित निवेशकों को उनके अंतिम प्रस्ताव को देने के लिए 1 फरवरी 2021 तक का समय दिया गया है. शुक्रवार को आरबीआई गर्वनर ने बताया कि, मुझे जानकारी दी गई है कि, तीन प्रस्ताव मिले हैं. इसके साथ ही पीएमसी बैंक खुद इन प्रपोजल का मूल्यांकन कर रहा है.
यह भी पढ़ें- तीनों कृषि कानूनों के कारण किसानों का भविष्य अंधेरे में खो जाएगा: सपा प्रमुख अखिलेश यादव
इकनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, भारत पे के सीईओ अशनीर ग्रोवर ने कहा था कि, अगर हम पीएमसी (PMC) बैंक का अधिग्रहण कर पाए तो हमारे सामने बैंक को जीरो से शुरू करनी की चुनौती होगी.
आपको बता दें कि, आरबीआई ने 23 सितंबर 2019 को पीएमसी (PMC) बैंक मुंबई पर कई पाबंदियां लगाई थी. बैंक में कई वित्तीय अनियमितताएं सामने आई थीं. साथ ही बैंक ने रियल एस्टेट कंपनी एचडीआईएल को दिए गए लोन की सही जानकारी नहीं दी थी. इसके अलावा आरबीआई ने 5 जून 2019 को निकासी की सीमा प्रति डिपोजिट बढ़ाकर 50 हजार रुपये की थी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :