बिहार के तीन रैलियों में पीएम की हुंकार, जानें NDA में किस पार्टी के कितने उम्मीदवार
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के रण में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एंट्री होने जा रही है। आज बिहार में उनकी तीन रैलियां होंगी।इन रैलियों के जरिए पीएम बिहार के 68 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे।
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के रण में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एंट्री होने जा रही है। आज बिहार में उनकी तीन रैलियां होंगी। इन रैलियों के जरिए पीएम बिहार के 68 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे। इन क्षेत्रों में एनडीए के घटक दलों यानि भाजपा, जद यू,वीआईपी के उम्मीदवारों के लिए वह वोट मांगेंगे।
पीएम ने कल बिहार में रैलियों को लेकर ट्वीट कर अपना उत्साह जाहिर किया था। ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि बिहार के अपने भाइयों और बहनों के बीच रहने का अवसर मिलेगा। सासाराम, गया और भागलपुर में रैलियों को संबोधित करूंगा। इस दौरान एनडीए के विकास के एजेंडे को जनता-जनार्दन के सामने रखूंगा और उनसे अपने गठबंधन के लिए आशीर्वाद मांगूंगा।
यह भी पढ़ें: संसद में खाना परोसने की उत्तर रेलवे की 52 साल पुरानी विरासत होगी समाप्त, इसे मिलेगा टेंडर
प्रधानमंत्री मोदी की बिहार में होने वाली सभी रैलियां एनडीए के सभी उम्मीदवारों के लिए होंगी। पीएम सुबह 11 बजे सासाराम रैली को सम्बोधित करेंगे। इस रैली में 25 विधानसभा क्षेत्र कवर होंगे। इनमें 12 भाजपा, 12 जद यू और एक वीआईपी के उम्मीदवार के लिए वह वोट मांगेंगे। उम्मीदवार, एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से पीएम की रैली से वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे।
वहीं एक बजे गया की रैली में पीएम मोदी 19 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे। इनमें नौ भाजपा, छह जद यू और चार हम के प्रत्याशी हैं। उसके बाद तीन बजे भागलपुर में होने वाली रैली में प्रधानमंत्री 24 विधानसभा क्षेत्रों को सम्बोधित करेंगे। इनमें भाजपा के 10, जद यू के 13 और हम के एक उम्मीदवार के लिए पीएम वोट मांगेंगे।
यह भी पढ़ें: लखनऊ : धान खरीद में गड़बड़ी को लेकर CM योगी सख्त…
रैली स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में हो, इसके लिए पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। मंच पर उन्हीं को जाने की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने आज-कल में कोरोना जांच कराई है। पीएम की रैली को देखते हुए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :