सासाराम, गया और उसके बाद आखिर में भागलपुर, पीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- सुशासन या फिर जंगलराज

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को चुनावी बिगुल फूंक दिया है।  बिहार में पीएम मोदी ने आज लगातार तीन रैलियां की। सासाराम, गया और उसके बाद आखिर में भागलपुर में रैली की।

भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को चुनावी बिगुल फूंक दिया है।  बिहार में पीएम मोदी ने आज लगातार तीन रैलियां की। सासाराम, गया और उसके बाद आखिर में भागलपुर में रैली की। सबसे आखिर में भागलपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरजेडी की तरफ से किए गए सरकारी नौकरी के दावे पर हमला बोला। उन्होंने इसे रिश्वत का जरिया करार देते हुए कहा कि बिहार में विकास हो, निवेश आए इसे कौन सुनश्चित करेगा। उन्होंने पूछा कि ये वो करेगा जिन्होंने सुशासन दिया है या फिर वो जिन्होंने जंगलराज दिया। वहीं दूसरी ओर विपक्ष से राहुल गांधी ने भी बिहार में रैलियां की।

प्रधानमंत्री ने सबसे पहले बिहार के सासाराम में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ रैली की और विपक्षी दलों पर हल्ला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि धारा 370 का फैसला हमने लिया, एनडीए की सरकार ने लिया लेकिन आज ये लोग इस फैसले को पलटने की बात कर रहे हैं। ये कह रहे हैं कि सत्ता में आए तो आर्टिकल-370 फिर लागू कर देंगे। इन लोगों को आपकी जरूरतों से कभी सरोकार नहीं रहा।

इसके बाद पीएम मोदी ने गया में जीतनराम मांझी के साथ चुनाव प्रचार किया। इस दौरान पीएम ने यूपीए सरकार पर दस वर्षों के दौरान बिहार के विकास को रोकने का आरोप लगाया।

इधर, नवादा में तेजस्वी के साथ राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने लोगों से पूछा आपको मोदी जी का भाषण कैसा लगा? उन्होंने कहा कि चीन की सेना ने हमारे 20 सैनिकों को शहीद किया और हमारी 1200 किलोमीटर ज़मीन ली है। जब चीन हमारी ज़मीन के अंदर आया तो हमारे ​PM ने वीरों का अपमान करते हुए ये क्यों बोला कि हिन्दुस्तान के अंदर कोई नहीं आया? आज कहते हैं कि मैं सिर झुकाता हूं।

Related Articles

Back to top button