एक तरफ पीएम दूसरी तरफ राहुल, कांग्रेस ने रोजगार समेत अन्य का मुद्दों पर उठाया सवाल
पीएम मोदी की दरभंगा में रैली हो चुकी है और अभी मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं और इसके बाद वह पटना में रैली करेंगे,
चंपारण: पीएम मोदी की दरभंगा में रैली हो चुकी है और अभी मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं और इसके बाद वह पटना में रैली करेंगे, वहीं राहुल गांधी वाल्मीकि नगर और कुशेश्वरस्थान में जनसभा को संबोधित कर रहे है।
बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार कर रहे हैं। राहुल गांधी आज दो रैलियां कर रहे हैं। राहुल की पहली रैली पश्चिमी चंपारण में हो रही है।
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि कुछ साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आए थे और कहा था कि ये गन्ने का इलाका है, चीनी मिल चालू करूंगा और अगली बार आऊंगा तो यहां की चीनी चाय में मिलाकर पिऊंगा। चाय पी क्या आपके साथ?
राहुल गांधी ने कृषि कानूनों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आम तौर पर दशहरे पर रावण के पुतले जलाए जाते हैं, लेकिन पंजाब में इस बार प्रधानमंत्री और अडाणी के पुतले जलाए गए। इस बार पूरे पंजाब में दशहरा पर रावण नहीं, नरेंद्र मोदी, अंबानी और अडाणी का पुतला जलाया गया। राहुल ने कहा कि ये दुख की बात है, लेकिन ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि किसान परेशान हैं।
राहुल गांधी ने रोजगार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बिहार के लोगों को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बेंगलुरु में रोजगार मिलता है, लेकिन बिहार में नहीं मिलता है, क्योंकि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की कमी है। रैली में मौजूद दीपक गुप्ता नाम के एक युवक का नाम लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने दीपक गुप्ता को नौकरी से निकाल दिया। राहुल ने दीपक से पूछा- आप दिल्ली में क्या काम करते थे, जवाब आया कि मेट्रो में. इस पर राहुल ने कहा कि बिहार मेट्रो में आपको काम क्यों नहीं मिला, क्योंकि यहां मेट्रो ही नहीं है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :