तो इसलिए पीएम मोदी ने 106 वर्षीय बुजुर्ग से की फोन पर बात, सुने ऑडियो

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर ज़िले में रहने वाले सौ वर्ष की आयु पूरी कर चुके पूर्व विधायक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात की. जनसंघ से दो बार विधायक रह चुके 106 वर्षीय नारायण जी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आशीर्वाद लिया और हाल चाल जाना. कुशीनगर के रामकोला नगर पंचायत के निवासी पूर्व विधायक नारायण जी. जनसंघ से रहे हैं दो बार विधायक श्री नारायण उर्फ भुलई भाई. 1974 से 1977 और 1977 से 1980 तक रहे हैं विधायक।
– तत्कालीन विधानसभा नौरंगिया से रहे थे विधायक जो वर्तमान में खड्डा विधानसभा बन गया है. रामकोला थाना क्षेत्र के पगार छपरा के निवासी हैं विधायक भुलई भाई.

बुधवार को पीएम मोदी ने कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया से विधायक रहे 106 साल के नारायणजी उर्फ भुलई भाई से फोन पर बात की। फोन पूर्व विधायक के नाती ने उठाया था। नारायण से फोन पर बातचीत के दौरान पीएम ने उनका हालचाल जाना और कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए उनसे आशीर्वाद मांगा। इस दौरान पीएम ने जब उनसे हंसते हुए कहा कि आपने तो शताब्दी पूरी कर ली तो पूर्व विधायक चहककर बोले, ‘हां, 106 (साल) हो गया।’

‘भगवान आपको यशस्वी करे’
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘बस यूं ही मन कर गया कि आपने शताब्दी देखी है तो संकट के समय आपका आशीर्वाद ले लूं।’ इस पर विधायक ने जवाब दिया, ‘भगवान आपको यशस्वी करे। जब तक आप स्वस्थ रहें तब तक आप देश का नेतृत्व करें।’ प्रधानमत्री ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘आप लोगों से जो सीखा है वह देश के काम आए बस यही बात है।’ पीएम ने पूर्व विधायक से तकरीबन 2 मिनट तक बातचीत की और फिर उनके पूरे परिवार को प्रणाम बोलने के लिए कहते हुए फोन रख दिया।

Related Articles

Back to top button