New Parliament: शिलान्यास के बाद बोले प्रधानमंत्री मोदी- आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का गवाह बनेगा नया संसद भवन

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को भारत के नए संसद भवन का शिलान्यास किया।

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरूवार को भारत के नए संसद भवन (Parliament) का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने शिलान्यास कार्यक्रम में भूमि पूजन किया। इस शिलान्यास को पीएम मोदी ने लोकतांत्रिक इतिहास में मील का पत्थर बताया है।

शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री का संबोधन

नए संसद भवन (Parliament) का भूमि पूजन कर शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पुराने संसद भवन ने स्वतंत्रता के बाद के भारत को दिशा दी, तो नया भवन आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का गवाह बनेगा और 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाएं पूरी करेगा। उन्होंने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है, जब नई संसद भवन की नींव रखी गई है। 130 करोड़ से अधिक भारतीयों के लिए यह एक गर्व का दिन है, जब हम इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बन रहे हैं।

ये भी पढ़ें : साल 2020 में गूगल पर भारतीयों ने इन चीजों को किया सबसे ज्यादा सर्च, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

नए संसद (Parliament) को देखकर आने वाली पीढ़ियां करेंगी गर्व

पीएम मोदी ने कहा कि नए संसद (Parliament) भवन का निर्माण समय और जरूरतों के हिसाब से बदलाव लाने का प्रयास है और आने वाली पीढ़ियां इसे देखकर गर्व करेंगी कि यह स्वतंत्र भारत में बना है और आजादी के 75 वर्ष का स्मरण करके इसका निर्माण हुआ है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं अपने जीवन में वो क्षण कभी नहीं भूल सकता, जब 2014 में पहली बार एक सांसद के तौर पर मुझे संसद भवन में आने का मौका मिला था। तब लोकतंत्र के इस मंदिर में कदम रखने से पहले, मैंने सिर झुकाकर और माथा टेककर इसे नमन किया था।’

ये भी पढ़ें : घर में पैसों की कमी को पूरा करने के लिए इस तरह करें नमक का इस्तेमाल

अपनी पहचान स्थापित करेगा संसद का नया भवन- पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम भारत के लोग मिलकर अपनी संसद (Parliament) के इस नए भवन को बनाएंगे और इससे सुंदर क्या होगा, इससे पवित्र क्या होगा कि जब भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष का पर्व मनाए, तो उस पर्व की साक्षात प्रेरणा, हमारी संसद की नई इमारत बने।

ये भी पढ़ें : खुशखबरी: 15 हजार से कम सैलरी वालों के लिए मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, जल्द करें ये काम…

उन्होंने कहा कि आज जैसे इंडिया गेट से आगे नेशनल वॉर मेमोरियल ने नई पहचान बनाई है, वैसे ही संसद (Parliament) का नया भवन अपनी पहचान स्थापित करेगा। पीएम ने कहा- ‘पॉलिसी में अंतर हो सकता है, पॉलिटिक्स में भिन्नता हो सकती है, लेकिन हम जनता की सेवा के लिए हैं, इस अंतिम लक्ष्य में कोई मतभेद नहीं होना चाहिए। वाद-संवाद संसद के भीतर हों या संसद के बाहर, राष्ट्रसेवा का संकल्प, राष्ट्रहित के प्रति समर्पण लगातार झलकना चाहिए।’

Related Articles

Back to top button