अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी जीत की बधाई
डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, 2020 राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन ने 279 इलेक्टोरल मतों के साथ जीत हासिल की है।
डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, 2020 राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन ने 279 इलेक्टोरल मतों के साथ जीत हासिल की है। जिस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन को जीत की बधाई दी। प्रधानमंत्री ने जीत की बधाई देते हुए कहा कि, जो बाइडन की जीत को भारतीय-अमेरिकियों के लिए गर्व का विषय बताया।
ये भी पढ़े-फ़तेहपुर : अधिग्रहित जमीन का मुआवजा न मिलने पर लाठी-डंडा कुल्हाड़ी लेकर पुलिस से भिड़ी ‘महिला किसान’
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘बधाई हो जो बिडेन, आपकी शानदार जीत पर! उप राष्ट्रपति के रूप में भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में आपका योगदान महत्वपूर्ण और अमूल्य था। मैं भारत-अमेरिका संबंधों को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं.”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं भारत-अमेरिका संबंधों को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं। जीत के बाद नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी जनता से अपील की नाराजगी और कटु बयानबाजी को पीछे छोड़ वे एक राष्ट्र के रूप में साथ आएं।
आपको बता दे कि, पेन्सिलवेनिया राज्य में जीत दर्ज करने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए है। वहीं पेन्सिलवेनिया के 20 इलेक्टोरल वोटों के साथ बाइडेन के पास अब कुल 273 इलेक्टोरल वोट हो गये हैं। हालांकि राष्ट्रपति बनने से पहले जो बाइडेन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति पद पर कार्य कर चुके हैं।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :