पश्चिम बंगाल: PM मोदी का ममता बनर्जी पर हमला, कहा- ‘दीदी बोले ‘खेला होबे’, बीजेपी बोले ‘विकास होबे’
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक बार फिर बंगाल की धरती पर पहुंचकर विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक बार फिर बंगाल की धरती पर पहुंचकर विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने आज (गुरुवार) को पुरुलिया में चुनावी रैली को संबोधित किया। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और लेफ्ट दलों पर पीएम मोदी ने जमकर हमला बोला।
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने बांग्ला में भाषण की शुरुआत करते हुए पुरुलिया और भगवानराम का कनेक्शन जोड़ा। इसके साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी के ‘खेला होबे’ के बयान को लेकर ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) बोलीं- खेला होबे, बीजेपी बोले- विकास होबे। पीएम ने कहा कि अब खेला खत्म होगा और विकास शुरू होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में ममता सरकार ने विकास नहीं किया और अपने ही खेल में लगी रही।
प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने रैली में ममता बनर्जी के पैर में लगी चोट को लेकर कहा कि हमारे लिए दीदी भी भारत की एक बेटी हैं, जब दीदी को चोट लगी तो हमें भी चिंता हुई, दीदी के पैरों की चोट जल्दी से ठीक हो।
पुरुलिया रैली में पीएम (PM Narendra Modi) ने कहा कि राम जी ने सीता माता की प्यास बुझाने के लिए जमीन में तीर मारकर पानी निकाला था, लेकिन आज यहां सिचाईं की स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने सस्ता चावल भेजा तो तृणमूल के टोलाबाजों ने उसमें भी घोटाला कर दिया। इसके अलावा यहां की भर्ती परिक्षाओं में भी में टीएमसी की सरकार ने जो खेल खेले हैं, उन्हें ठीक किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पड़ा पहला मत, चुनाव आयोग की विशेष सुविधा के तहत ‘बसंती’ ने डाला वोट
ये भी पढ़ें- CM योगी पर हमलावार हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बोले- मुख्यमंत्री जी का जीरो टालरेंस सिर्फ एक ढकोसला
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :