असम में बोले PM मोदी- आपका ये आशीर्वाद, आपकी ये आत्मीयता मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज (शनिवार) भूमि आवंटन प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए असम (Assam) पहुंच गए, जहां पीएम मोदी ने 1.06 लाख लोगों को भूमि आवंटन प्रमाण-पत्र बांटा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज (शनिवार) भूमि आवंटन प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए असम (Assam) पहुंच गए, जहां पीएम मोदी ने 1.06 लाख लोगों को भूमि आवंटन प्रमाण-पत्र बांटा। इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने प्रधानमंत्री मोदी का शिवसागर में स्वागत किया।
इस मौके पर असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल (CM Sarbananda Sonowal) ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री असम और यहां के लोगों के सबसे बड़े शुभचिंतक हैं। असम और पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास उनके समर्थन की वजह से हुआ है।’
ये भी पढ़ें – कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी खबर, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को…
लोगों को जमीन के पट्टे आवंटित किये जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि असम के लोगों का ये आशीर्वाद, आपकी ये आत्मीयता मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है। आपका ये प्रेम और स्नेह मुझे बार-बार असम ले आता है।
पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि धरती हमारी माता के समान है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने भूमिहीनों को जमीन देने में कोई रुचि नहीं दिखाई थी, लेकिन इस सरकार में सवा दो लाख परिवार को जमीन के पट्टे दिए गए अब एक लाख परिवार इसमें और जुड़ गए।
ये भी पढ़ें – मणिपुर, त्रिपुरा और मेघालय के स्थापना दिवस पर मोदी की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री (Narendra Modi) ने कहा कि अब इन परिवारों को भी किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा और उनके खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर होंगे। ये परिवार इस जमीन के एवज में बैंकों से लोन ले सकेंगे। उन्होंने (Narendra Modi) कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के मंत्र पर चल रही हमारी सरकार असम के हर हिस्से में, हर वर्ग को तेजी से विकास का लाभ पहुंचाने में जुटी है।
चाय जनजाति का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री (Narendra Modi) ने कहा कि आज चाय जनजाति के घरों को शौचालय जैसी मूल सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है। चाय जनजाति के अनेक परिवारों को भी ज़मीन का कानूनी अधिकार मिला है। चाय जनजाति के बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार की सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है। पहली बार उनको बैंक की सुविधाओं से जोड़ा गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :