आप जागरूकता लाने के लिए इन नियमों का पालन करें :- पीएम नरेंद्र मोदी
कोरोना का कहर देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमति लोगों की संख्या तो कम हो रही है पर अभी तक इसका कोई ढोष इलाज नहीं मिल पाया है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे देश को सातवाीं बार संबोधित कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने इसकी जानकारी खुद ट्वीटर के माध्यम से दी थी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘ आज शाम देश के नाम संदेश दूंगा’। ‘आप जरूर जुड़े । आपको बता दें, इससे पहले भी कई बार कोरोना काल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर चुके है।
https://www.facebook.com/watch/?v=1535633796631184
इससे पहले भी पीएम कोरोना काल में देश को 6 बार संबोधित कर चुके है। हर बार संबोधन के दौरान पीएम मोदी एक नई बात कहकर लोगों को चौका देते है। आइए जानते है कि छ: बार देश के नाम संबोधन में पीएम ने किन बातों को अपना बिंदु बनाया।
पहला संबोधन –
19 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना कान के बीच देश को पहली बार संबोधित किया था। इस दौरान पीएम ने देशवासियों से अपील करते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान करने के साथ लोगों से शाम 5 बजे ताली बजकार उन लोगों का हौसला बढ़ाने की अपील की थी जो लोग बिना कुछ समझे इस मुश्किल खड़ी में अपना फर्ज निभा रहे थे।
दूसरा संबोधन-
24 मार्च को पीएम ने देश के नाम दूसरा संबोधन किया। इसमें उन्होंने लोगों को इस मुशकिल घड़ी में लोगों को हिम्मत से लड़ने की सलाह दी और साथ ही 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की।
तीसरा संबोधन-
कोरोना काल के बीच पीएम ने देशवासियों को तीसरी बार संबोधित किया। इस संबोधन में पीएम ने लोगों को 5 अप्रैल को 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों की बत्ती बुझाकर अपने घरों और बालकियों में दीये जलाने की अपील की।
चौथा संबोधन –
14 अप्रैल 2020 को पीएम ने देश को चौथी बार संबोधित किया। इस संबोधन में पीएम ने लॉकडाउन 2.0 का आगाज किया औऱ साथ ही लोगों को कोरोना से बचने के सुझाव साझा किए।
पांचवा संबोधन-
12 मई 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम पाचवीं बार संबोधन किया। गिरती अर्थ-व्यवस्था को देखते हुए 20 लाख के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया।
इस आर्थिक पैकेज में लैड,लेबर पर जोर दिया गया।
छठा संबोधन-
30 जून 2020 को पीएम ने देश को छठी बार संबोधित किया। इस संबोधन में पीएम ने कोरोना काल के चलते लापरवाही न बरते की अपील के साथ करीब कल्याण योजना की घोषणा की।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :