आज रात बारह बजे के बाद से पूरे देश में लॉक डाउन – पीएम नरेंद्र मोदी

*प्रधानमंत्री का कोरोना को लेकर संदेश* :-

आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन हो रहा है….
पूरे देश को, आपको, आपके परिवार को बचाने के लिए पूरा लॉकडाउन किया जा रहा है…
ये एक तरह से कर्फ्यू ही है…
*पूरे 21 दिन चलेगा लाक्डाउन, 14 अप्रैल तक चलेगा लॉकडाउन…*
आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता की गयी है और आगे भी की जाएगी…
मीडिया, पुलिस, स्वस्थ्य सेवा और इससे जुड़े लोगों का धन्यवाद…
कोरोना को लेकर 15 हज़ार करोड़ रुपये की व्यवस्था की जा रही है…
सभी राज्यो की प्रथमिकता स्वास्थ्य सेवा होनी चाइये…
*अफवाहों और अंधविश्वास से बचे…*
आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई बानी रहेगी…
पूरे देश मे घर से निकलने पर पाबंदी…

पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन-

इटली हो या अमेरिका इन देशों की हॉस्पिटल आधुनिक संसाधन पूरी दुनिया में बेहतरीन हैं उनकी व्यवस्थाएं बेहतरीन मानी जाती हैं बावजूद इसके यह देश करुणा का प्रभाव कम नहीं कर पाया नरेंद्र मोदी सवाल यह कि इस स्थिति में उम्मीद की किरण कहां है? क्या विकल्प क्या है ? साथियों को रोमा से निपटने के लिए उन देशों से मिले अनुभव से ही नियंत्रित किया जा सकता है। इन देशों के नागरिकों ने 100% शत-प्रतिशत सरकारी निर्देशों का पालन किया और इसलिए या क्लोज इस इस देश महामाई से बढ़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button