राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक खत्म, क्या बढ़ जायेगा लॉक डाउन ?

PM Narendra Modi लखनऊ : कोरोना के कारण देश में घोषित 21 दिनों का लॉक डाउन 14 अप्रैल को ख़त्म हो रहा है. जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्यों में हालात का जायजा लिया. पीएम नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग अब खत्म हो गयी है. यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग चार घंटे तक चली है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल :-

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम मोदी को राज्य के हालातों से अवगत कराया. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लॉक डाउन को लेकर विचार विमर्श किया. राज्यों के वर्तमान हालात पर पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से चर्चा की.

PM Narendra Modi:-

इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के खत्म होने के बाद देश में लॉक डाउन की स्थिति पर पीएम नरेंद्र मोदी फैसला ले सकते हैं. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि देश में लॉक डाउन और आगे बढ़ाया जा सकता है. आपको बता दें कि लॉक डाउन आगे बढ़ाने को लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी सिफारिश करते हुए कहा है कि मौजूदा हालातों को देखते हुए लॉक डाउन आगे बढ़ाया जाना ही उचित है.

इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। जिसमें वे लॉक डाउन को लेकर देशवासियों को जानकारी देंगे। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों की बैठक से ये निष्कर्ष निकला है कि लॉक डाउन दो हफ्ते के लिए बढ़ाया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button