पंजाब में PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर कंगना रनौत हुई गुस्सा कहा-“ये लोकतंत्र पर…”

कंगना रनौत ने कई मौकों पर भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में बेबाकी से अपनी राय रखी है.  जो पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक हुई है, उस पर भी अभिनेत्री ने अपनी बात रखी है.

पंजाब में हुई इस घटना से कंगना रनौत काफी गुस्सा हुई हैं और उन्होंने इसे लोकतंत्र पर एक हमला करार दिया है. इतना ही नहीं, कंगना रनौत का ये भी कहना है कि पंजाब में आतंकी गतिविधियां बढ़ रही हैं, अगर इन्हें नहीं रोका गया तो देश को इसकी कीमत चुकानी होगी.

माननीय प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक ढंग से चुने गए नेता हैं, प्रतिनिधि हैं और 1.4 बिलियन लोगों की आवाज हैं, उनपर हुआ हमला प्रत्येक भारतीय पर हमला है. ये हमारे लोकतंत्र पर भी हमला है.

जब मौसम साफ नहीं हुआ तो उन्होंने सड़क के रास्ते स्मारक तक जाने का फैसला लिया. पंजाब पुलिस के डीजीपी से सिक्योरिटी की सुविधाओं की पुष्टि होने के बाद पीएम मोदी सड़क के रास्ते स्मारक जाने के लिए निकले.

 

Related Articles

Back to top button