बिहार विधानसभा चुनाव 2020: सासाराम में पीएम मोदी की ललकार, कहा- लालटेन का जमाना गईल, अब…
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के रण में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एंट्री मारी है। आज बिहार में उनकी तीन रैलियां होंगी। बिहार के चुनावी रण में उतरने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के रण में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एंट्री मारी है। आज बिहार में उनकी तीन रैलियां होंगी। बिहार के चुनावी रण में उतरने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सासाराम में पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के विकास की हर योजना को अटकाने और लटकाने वाले ये लोग हैं जिन्होंने अपने 15 साल के शासन में लगातार बिहार को लूटा।
यह भी पढ़ें: बिहार रैली से पहले राहुल गाँधी ने ट्विटर पर केंद्र सरकार को कही यह बड़ी बात, मचा बवाल
पीएम मोदी ने भोजपुरी से की भाषण की शुरूआत करते हुए कहा कि रहुआ सबके अभिनंदन करे तानी। उन्होंने रामविलास पासवान को मंच से श्रद्धांजलि दी। बाबु रघुवंश प्रसाद सिंह को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बिहार के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि बिहार के लोग कोरोना महामारी से बचने के लिए लड़ रहे हैं। नीतीश की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अगर तेजी से काम न होता तो ये महामारी कितनों की जान ले लेती। कहा कि एक बात बिहार के लोगों में अच्छी बात होती ही उनकी स्पष्टता।
यह भी पढ़ें: बिहार के तीन रैलियों में पीएम की हुंकार, जानें NDA में किस पार्टी के कितने उम्मीदवार
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लाेगों ने अपना स्पष्ट फैसला सुना दिया कि बिहार में एनडीए की सरकार वापस आ रही है। राजद पर कसा तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा, लालटेन का जमाना गईल,अब अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ रहा बिहार। आपने बहुत विश्वास के साथ सत्ता सौंपी थी लेकिन इन्होंने सत्ता को अपनी तिजोरी भरने का माध्यम बना लिया। इन लोगों को आपकी जरूरतों से कभी सरोकार नहीं रहा। इनका ध्यान रहा है अपने स्वार्थों पर, अपनी तिजौरी पर। यही कारण है कि भोजपुर सहित पूरे बिहार में लंबे समय तक बिजली, सड़क, पानी जैसी मूल सुविधाओं का विकास नहीं हो पाया। सासाराम की इस चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद डॉ संजय जायसवाल सहित अन्य नेता मौजूदा हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :