नए साल में प्रधानमंत्री मोदी बनारस को देंगे 186 करोड़ का बेहद खास ‘रुद्राक्ष’, जानें खासियत…

देश की सांस्कृतिक राजधानी बनारस को नए साल यानी 2021 की शुरुआत में ही बड़ा तोहफा मिलेगा।

देश की सांस्कृतिक राजधानी बनारस को नए साल यानी 2021 की शुरुआत में ही बड़ा तोहफा मिलेगा। भारत और जापान के मजबूत रिश्ते का प्रतीक 186 करोड़ रुपये की लागत वाला रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर (Rudraksha Convention Center) लगभग तैयार हो गया है। इसका करीब पांच फीसदी कार्य शेष रह गया है, जो कि दिसंबर माह में पूरा करने के लिए रात-दिन काम चल रहा है।

खास एलईडी लाइटों से जगमगायेगा यह कन्वेंशन सेंटर

इटली समेत चार देशों से मंगाए गए सामान और खास एलईडी लाइटों से यह कन्वेंशन सेंटर (Convention Center) जगमगायेगा। इसके निर्माण में प्रयोग में लाई गई ईंट से लेकर शीसे, कुर्सियां, कालीन आदि बेहद खास है। खासतौर पर ‘संगीत तीर्थ’ के लिए इस सौगात से बनारस देश के बड़े शहरों ही नहीं, सिंगापुर, शंघाई और हॉन्ग-कॉन्ग जैसे शहरों की कतार में खड़ा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- हमीरपुर : सिपाही का नशे में ड्रामा करते लाइव वीडियो हुआ वायरल….

शहर के व्यवस्ततम सिगरा इलाके में नगर निगम मुख्यालय के सटे 2.87 हेक्टेअर इलाके में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निर्माण जापान सरकार करवा रही है। जापानी तकनीकी एवं वासुतकला के इस नायाब नमूने का ऊपरी हिस्सा शिवलिंग के अरघे और उसपर भगवान शिव के प्रिय पंचमुखी रुद्राक्ष की तरह दिखेगा। 2018में शिलान्यास के बाद काम शुरू होने कपर दो मंजिले कन्वेंशन सेंटर को इसी साल मार्च महीने तक तैयार हो जाना था, लेकिन कोरोना संकट के चलते निर्माण में देर हुई है।

प्रधानमंत्री करेंगे इस कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा तय की गई समय सीमा दिसंबर महीने तक सभी काम पूरा कर लेने की तैयारी है। बनारस के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों इस कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण होगा। इसके संचालन के लिए नगर निगम ने टेंडर जारी कर दिया है।

कन्वेंशन सेंटर में 1200 लोगों के बैठने की व्यवस्था

बता दें कि इस कन्वेंशन सेंटर में करीब 1200 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। यहां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, म्यूजिक कॉन्सर्ट एवं एग्जिबिशन की सुविधा होगी। मुख्य सभागार को इस तरह से तैयार किया गया है कि उसे अलग-अलग कार्यक्रम के लिए कई हिस्सों में बांटा जा सकेगा। इसके आसपास बनी गैलरी में बनारस की कला-संस्कृति और खास उत्पादों को प्रदर्शित किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें : फिल्म इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, इस मशहूर एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बेहद खास बनाया जा रहा है ‘रुद्राक्ष’

सीपीडब्ल्यूडी के चीफ इंजिनियर एके गुप्ता के मुताबिक, वियतनाम, इटली, दुबई और जापान के उत्पादों से रुद्राक्ष को बेहद खास बनाया जा रहा है। जापान से काले रंग की कालीन मंगाई गई है, जो मल्टीपरपज हॉल में बिछाई जाएगी। इसके ऊपर वियनाम से पहुंची लाल रंग की लकड़ी की कुर्सियां रहेंगी। रुद्राक्ष की धमता को देखते हुए खास तकनीक पर आधारित चिलर मशीन इटली से तो दुबई से रूफ सिटिंग मंगाई गई है। यहां लगे रहे शीशों की खासियत है कि यह तापमान को नियंत्रित करने में सक्षम होंगे।

उन्होंने बताया कि मल्टीपरपज हॉल में लगने वाली दीवारों में लगाई गई सॉफ्ट मड मोल्ड ईंटें मिट्टी और एग्रीकल्चर उत्पादों के वेस्ट से तैयार हुई हैं। जापान से ही सोलर पैनल मंगाए गए हैं, जिससे सौर ऊर्जा से पूरा परिसर जगसग होगा।

Related Articles

Back to top button