बंगाल की धरती पर एक बार फिर गरजेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 18, 21 और 24 मार्च को करेंगे चुनावी रैलियां

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं। बंगाल में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच...

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं। बंगाल में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच करारी टक्कर देखने को मिल रही है। बीजेपी सत्ता पर काबिज होने और टीएमसी अपना गढ़ बचाने की भरसक कोशिशें कर रही हैं। इसको लेकर सियासी समर अपने चरम पर है, इस समर को और तेज करने के लिए भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) एक फिर बंगाल की धरती पर उतरने वाले हैं।

बता दें कि चुनाव को लेकर इस सप्ताह बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की तीन रैलियां होगीं, जो कि 18, 21 और 24 मार्च को होगी। 24 मार्च को कांथी में रैली होगी। पीएम मोदी की रैली के दौरान टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं, जो कि बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी के पिता हैं।

ये भी पढ़ें – Farmers Protest: किसान नेता राकेश टिकैत की सरकार को बड़ी चेतावनी, कहा- सरकार कान खोल कर सुन लें…

जानकारी के मुताबिक, रविवार को शिशिर अधिकारी ने बताया कि अगर उन्हें आमंत्रित किया जाएगा, तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की जनसभा में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें – केंद्र सरकार यदि एमएसपी को कानूनी मान्यता दे तो किसान आंदोलन खत्म कर देंगे’- सत्यपाल मालिक

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खास रह चुके शुवेंदु अधिकारी ने हाल ही में टीएमसी छोड़कर भाजपा में ज्वाइन कर ली और अब वह नंदीग्राम विधानसभा सीट पर ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

शुवेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल होने के बाद और रविवार को टीएमसी सांसद व उनके पिता शिशिर अधिकारी की ओर से दिये गये पीएम मोदी (PM Modi) की रैली में शामिल होने वाले बयान के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शुवेंदु अधिकारी के बाद अब शिशिर अधिकारी भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

Related Articles

Back to top button