कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पीएम मोदी करेंगे इन छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी पूर्वोत्तर के राज्यों के सीएम के साथ भी वर्चुअल बैठक कर चुके है। बता दे कि इन छह राज्यों में कोरोना संक्रमितों के आकड़ो में कमी नहीं आ रही है।
कोरोना की तीसरी लहर की भविष्वाणी और लोगो द्वारा कोरोना गाइडलाइन्स को ना मानने की वजह से केंद्र सरकार हरकत में आ गयी है। इसी के चलते आज प्रधानमंत्री मोदी छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना चर्चा करेंगे और वहां कि स्थिति पे जानकारी लेंगे। इन छह राज्यों में महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु शामिल है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी पूर्वोत्तर के राज्यों के सीएम के साथ भी वर्चुअल बैठक कर चुके है। बता दे कि इन छह राज्यों में कोरोना संक्रमितों के आकड़ो में कमी नहीं आ रही है। देश में पाए जाने वाले 90 प्रतिशत कोरोना केस इन्हीं राज्यों से सामने आ रहे है। जिसके चलते मोदी सरकार और मेडिकल संस्थाएं काफ़ी चिंतित है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना का एडवांस वायरस डेल्टा वेरिएंट तेजी से फैल रहा। देश में डेल्टा वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले मुंबई से ही सामने आये है।
देश में कोरोना के आंकड़े
स्वास्थ्य विभाग के आकड़ो के मुताबिक गुरुवार को देश में 41 हजार 806 नए मामले सामने आए जिसमें से 28 हजार 691 मामले इन्हीं राज्यों के हैं। केरल में 13 हजार 773, महाराष्ट्र में 8 हजार 10, आंध्र प्रदेश में 2 हजार 526, तमिलनाडू में 2 हजार 405, ओडिशा में 2 हजार 110 और कर्नाटक में 1 हजार 977 केस आए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :