पीएम मोदी ने झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि यूनिवर्सिटी की वर्चुअल ओपनिंग
पीएम मोदी ने झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि यूनिवर्सिटी की वर्चुअल ओपनिंग
PM Modi virtual opening of Jhansis Rani Laxmibai : लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय यूनिवर्सिटी का शुभारंभ कर दिया गया है।
- यूनिवर्सिटी की ओपनिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन की।
- उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आत्मनिर्भर बनाने की बात कही।
PM Modi virtual opening of Jhansis Rani Laxmibai
- प्रधानमंत्री ने कहा कि एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का लक्ष्य है की किसान ऑर्गेनिक खेती से जुड़े,
- वे अपने प्रोडक्ट को ग्लोबल स्तर पर तैयार कर सकें।
- उन्होंने टिड्डी दलों के हमले का हवाला देते हुए कहा कि
- मॉडर्न टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर से जुड़ी चुनौतियों से निपटने में मददगार साबित हो रही है।
- वहीं, प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी मंशा है
- कि ग्रामीण क्षेत्रों में माध्यमिक विद्यालयों में कृषि से संबंधित एक पाठ्यक्रम होना चाहिए।
- प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज बीज से लेकर बाजार तक खेती को तकनीक से जोड़ने का,
- आधुनिक रिसर्च के फायदों को जोड़ने का निरंतर काम किया जा रहा है.
- इसमें बहुत बड़ी भूमिका रिसर्च संस्थानों और कृषि विश्वविद्यालयों की भी है.’
- उन्होंने कहा, ‘कृषि में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य किसानों को एक उत्पादक के साथ ही उद्यमी बनाने का भी है.
- जब किसान और खेती, उद्योग के रूप में आगे बढ़ेगी तो बड़े स्तर पर गांव में और गांव के पास ही रोजगार और स्वरोजगार के अवसर तैयार होंगे.’
- #PM #Modi #virtual #opening
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :