देश के 9 करोड़ किसानों को पीएम मोदी आज 12 बजे देंगे 18 हजार करोड़ का तोहफा, सीधे खाते में…
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर करेंगे ही पीएम मोदी देश के 9 करोड़ किसानों को पीएम सम्मान निधि की अगली किस्त जारी करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के साथ 25 दिसंबर को संवाद करेंगे. पीएम मोदी(pm modi) इस बार उत्तर प्रदेश समेत देश के 6 राज्यों के किसानों के साथ संवाद करेंगे. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर करेंगे ही पीएम मोदी देश के 9 करोड़ किसानों को पीएम सम्मान निधि की अगली किस्त जारी करेंगे.
पीएम मोदी(pm modi) ने किसानों के साथ संवाद को लेकर गुरुवार को रात साढ़े दस बजे के करीब एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है कि, ‘कल का दिन देश के अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है। दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा।इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा।’
कल का दिन देश के अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है। दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा। इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा। #PMKisan https://t.co/MFVWDc63Xa
— Narendra Modi (@narendramodi) December 24, 2020
वहीं पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम के लिए यूपी में करीब ढाई हजार चौपाल लगाई जाएंगी. पीएम(prime minister) मोदी किसानों के साथ संवाद के दौरान कृषि कानून से जुड़ी खूबियों को बताएंगे और विस्तार से समझाएंगे कि, ये कानून किस तरह से उनके हित में हैं. पीएम(prime minister) मोदी का ये किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत बड़े स्तर पर किया जाएगा. इसके लिए सिर्फ अवध क्षेत्र में 377 जगह पर कार्यक्रम होंगे और पूरे यूपी में ढाई हजार से ज्यादा कार्यक्रम होंगे.
ये भी पढ़ें- कृषि कानून: पीएम मोदी अन्नदाताओं से करेंगे संवाद, इन किसानों के खाते में ट्रांसफर होंगे 18 हजार करोड़ रुपये…
यूपी बीजेपी ने पीएम मोदी के किसान संवाद कार्यक्रम को मेगा रूप देने के लिए कई दिनों से किसानों से संपर्क कर उन्हें किसान संवाद कार्यक्रम की जानकारी देने में जुटे हैं. यूपी बीजेपी की कोशिश है कि, पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाया जाए. किसानों को मनाने का जिम्मा अब पीएम मोदी ने खुद अपने हाथ में ले लिया है. यही वजह है कि, पीएम मोदी अब देशभर के किसानों के साथ संवाद कर रहे हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :