सोशल मीडिया पर छाई चार साल की बच्ची से पीएम मोदी ने कहा हमें गर्व है आप पर

हाल- ही में सोशल मीडिया पर एक चार साल की एक बच्ची का वीडियो जम कर वायरल हो रहा है। जिसकी लोग खूब तारीफ भी कर रहे है।

हाल- ही में सोशल मीडिया पर एक चार साल की एक बच्ची का वीडियो जम कर वायरल हो रहा है। जिसकी लोग खूब तारीफ भी कर रहे है। चार साल की बच्ची का ये वीडियो इतना प्यारा है कि देश के प्रधानमंत्री भी खुद को इसकी तारीफ करने से नहीं रोक पाये।

ये भी पढ़े-बैंकिंग सेवाओं में ये बदलाव आपकी जेब करेंगे ढीली, जानें आज से लागू नए नियम

ये वीडियो मिजोरम की रहने वाली चार साल की एस्तेर हंमटे का है। एस्तेर हंमटे इस वीडियो में ‘वंदे मातरम’ गाते हुए नजर आ रही है। वीडियो में चार साल की एस्तेर की आवााज बड़ी ही प्यारी लग रही है। बताया जा रहा है कि, ये वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया गया, जिसके बाद लोगों ने इसे जमकर शेयर भी किया। वीडियो इतना प्यारा है कि पीएम मोदी भी अपने आप को इसकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए। पीएम मोदी ने ट्विट में लिखा, प्यारा और सराहनीय! इसे सुनकर एस्तेर हंमटे पर हमें गर्व होता है।

आपको बता दे कि पीएम मोदी से पहले मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने अपने ट्वीटर अकांउट पर एस्तेर हंमटे के गाने और उनके यूट्यूब चैनल के लिंक को पोस्ट किया था, जिसे प्रधानमंत्री ने लाइक करके हुए रीट्वीट किया। मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने अपने ट्वीट में लिखा,लुंगलेई निवासी 4 साल की बच्ची ने मां तुझे सलाम औऱ वंदेमातरम बड़े ही महमोहक अंदाज में गाई।

 

Related Articles

Back to top button