किसान आंदोलन को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, जल्द शुरू हो सकती है…

पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी. जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद थे. ये मीटिंग संसद भवन में चल रही थी.

कृषि कानून के विरोध में पिछले 70 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों के साथ एक बार फिर से बातचीत शुरू होने के आसार दिखाई दे रहे हैं. पीएम मोदी (PM Modi) ने पिछले दिनों सर्वदलीय बैठक में कहा था कि, सरकार सिर्फ एक फोन कॉल से दूर है. वहीं किसानों के मसले को लेकर पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी. जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद थे. ये मीटिंग संसद भवन में चल रही थी.

आपको बता दें कि, पीएम मोदी (PM Modi) ने सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के नेताओं से कहा था कि, सरकार के साथ किसानों की बातचीत के रास्ते अभी भी खुले हुए हैं और हम सिर्फ एक फोन कॉल दूर हैं. उन्होंने कहा था कि, वो केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बात को दोहराना चाहेंगे. भले ही किसानों के साथ सरकार की आम सहमति न बनी हो लेकिन हम किसानों के सामने विकल्प रख रहे हैं.

यह भी पढ़ें- ट्विटर को मोदी सरकार ने दी चेतावनी, इन अकाउंट को बंद करें नहीं तो…

वहीं पीएम मोदी (PM Modi) की इस मीटिंग से कयास लगाए जा रहे हैं कि, किसानों के साथ दोबारा जल्द ही बातचीत की जाएगी. पीएम मोदी ने कहा था कि, नरेंद्र सिंह तोमर ने हमारी तरफ से प्रस्ताव देते हुए कहा था कि, किसान हमारे प्रस्ताव पर जाकर विचार करें और हम सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर हैं. किसान जब भीमन बना लें मैं कुछ ही घंटों में आपके साथ मिलने का कार्यक्रम और स्थान तय कर लूंगा.

बता दें कि, कानूनों के विरोध में किसान पिछले दो महीने से ज्यादा समय से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं. सरकार के साथ कई दौर की बैठक हो चुकी है लेकिन मुद्दे का हल नहीं निकला. जिसको लेकर किसानों का आंदोलन फिर तेज होता जा रहा है.

Related Articles

Back to top button