किसान आंदोलन: कृषि कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका, प्रधानमंत्री मोदी ने की ये खास अपील…

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को रद्द करने की मांग पर अड़े किसानों का आंदोलन आज यानी शुक्रवार को 16वें दिन भी लगातार जारी है।

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को रद्द करने की मांग पर अड़े किसानों का आंदोलन आज यानी शुक्रवार को 16वें दिन भी लगातार जारी है। सरकार और किसानों के बीच कई बार हुई बैठक में अब तक इसका कोई नतीजा नहीं निकल सका। वहीं, कृषि कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ने उच्चतम न्यायालय में याचिका भी दायर कर कृषि कानूनों को चुनौती दी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र किया और लोगों से उन्हें सुनने की अपील की।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे किसान संगठन

कृषि कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है। दायर की गई इस याचिका में तीनों कृषि कानूनों (Farm Laws) को चुनौती दी गई है। इससे पहले किसान संगठनों ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह साफ कर दिया कि वो कानून वापस होने तक आंदोलन खत्म नहीं करेंगे और अपनी लड़ाई तेज करेंगे। वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से अपना आंदोलन खत्म करने और संशोधन प्रस्ताव पर बात करने के लिए कहा है।

Bharat Bandh

ये भी पढ़ें – कन्नौज : नाग-नागिन की अमर प्रेमकहानी, नाग के शव पर नागिन ने भूख-प्यास से तोड़ा दम

पीएम मोदी की अपील…

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए किसानों के आदोलन को लेकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा हाल ही में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र किया और लोगों से उन्हें सुनने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘मंत्रिमंडल के मेरे दो सहयोगी नरेंद्र सिंह तोमर जी और पीयूष गोयल जी ने नए कृषि कानूनों (Farm Laws) और किसानों की मांगों को लेकर विस्तार से बात की है। इसे जरूर सुनें।’

ये भी पढ़ें – मण्डप में सजकर बैठी रह गई दुल्हन, नहीं आई बारात फ़रेबी निकला दूल्हा,; सच्चाई सुनकर सदमे में आया परिवार

700 ट्रैक्टर ट्रालियों में किसान कर दिल्ली कूच

ताजा जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को अमृतसर में किसान मजदूर संघर्ष समिति के सदस्यों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तरफ कूच कर दिया है, जो यहां कृषि बिलों (Farm Laws) के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के साथ शामिल होंगे। 700 ट्रैक्टर ट्रालियों में करीब 50 हजार किसान दिल्ली के कुंडली बॉर्डर की ओर बढ़ रहे हैं। यह जानकारी किसान मजदूर संघर्ष समिति के एसएस पंधेर ने दी है।

Meeting

ये भी पढ़ें – उन्नाव: पूजा कर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन के साथ हुआ कुछ ऐसा कि लोग मान बैठे ‘देवी मां का प्रकोप’

देशभर में भाजपा करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारतीय जनता पार्टी आज यानी शुक्रवार से देशभर में प्रेसवार्ता और चौपाल का आयोजन करेगी और लोगों को कृषि बिल (Farm Laws) के बारे में बताएगी। भाजपा की ओर से आने वाले दिनों में 700 प्रेस कॉन्फ्रेंस और 700 चौपालों का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button