30 नवम्बर को वाराणसी आ सकते है पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवम्बर देव दीपावली के मौके पर वाराणसी आएंगे। वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने सूचना दी है कि उत्तर प्रदेश शासन से आगामी 30 नवम्बर देव दीपावली के दिन प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन की सम्भावित सूचना प्राप्त हुई है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवम्बर देव दीपावली के मौके पर वाराणसी आएंगे। वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने सूचना दी है कि उत्तर प्रदेश शासन से आगामी 30 नवम्बर देव दीपावली के दिन प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन की सम्भावित सूचना प्राप्त हुई है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है।

अतिरिक्त काशी विश्वनाथ कारिडोर भ्रमण की भी सम्भावना है

उन्होंने कहा कि यदि आगमन हुआ तो वे देव दीपावली एवं सारनाथ में पर्यटन विभाग के लाइट एण्ड साउण्ड कार्यक्रम देखने जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त काशी विश्वनाथ कारिडोर भ्रमण की भी सम्भावना है।

उन्नाव : तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित हो पलटी, 23 से अधिक घायल

एनएचएआई की एक परियोजना का लोकार्पण किये जाने की सम्भावना व्यक्त की गई है। प्रधानमंत्री द्वारा देव दीपावली कार्यक्रम, घाट के सामने गंगा में बजड़े से देखने की सम्भावना पर गंगा में साफ सफाई , गंगा उस पार प्रकाश व्यवस्था आदि कार्यों की जिम्मेदारी सम्बंधित विभागों को दी जा रही है।

 तैयारी किये जाने का निर्देश

सम्भावित कार्यक्रम को देखते हुए लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, नगर निगम, पुलिस विभाग, जिला पंचायत विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग तथा वीडीए को अपनी अपनी तैयारी किये जाने का निर्देश दिया गया है। प्रदेश शासन से आगमन के सम्बंध में जैसे ही मिनट टू मिनट कार्यक्रम प्राप्त होंगे सम्बंधित विभागों को तैयारी हेतुअग्रसारित किया जायेगा।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button