बिहार की रैलियों में पीएम ने कियाअनुच्छेद 370 का जिक्र तो भड़क उठी महबूबा मुफ्ती, कह दी यह बड़ी बात
बिहार विधानसभा चुनाव का आज तीन रैलियों के साथ पीएम ने आगाज किया जिसमें उन्होंने अनुच्छेद 370 जिक्र भी किया था। ऐसे में अनुच्छेद 370 का मुद्दा उछलने के बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है
श्रीनगर: बिहार विधानसभा चुनाव का आज तीन रैलियों के साथ पीएम ने आगाज किया जिसमें उन्होंने अनुच्छेद 370 जिक्र भी किया था। ऐसे में अनुच्छेद 370 का मुद्दा उछलने के बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से बिहार में अनुच्छेद 370 और जम्मू-कश्मीर के बारे में बयान देने के बाद महबूबा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के पास बताने के लिए कुछ नहीं है। ऐसे में वह 370 के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। असल में इस सरकार ने राष्ट्र का कोई भी विषय ठीक से नहीं सुलझाया है।
यह भी पढ़ें: सासाराम, गया और उसके बाद आखिर में भागलपुर, पीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- सुशासन या फिर जंगलराज
दरअसल, बिहार में चुनाव प्रचार के क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राज्य में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। मोदी ने अपनी रैली के दौरान कहा कि एनडीए की सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 का अंत किया और विपक्ष के लोग उसे वापस लाने की बात करते हैं। ये कहने के बाद इन लोगों की बिहार के लोगों से वोट मांगने की हिम्मत भी हो जाती है। क्या ये उस बिहार का अपमान नहीं है, जो कि अपने बेटे-बेटियों को सीमा की सुरक्षा के लिए भेजता हो।
यह भी पढ़ें: मुम्बईवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सड़कों पर दौड़ेगी बेस्ट बस, जानें विस्तार में…
पीएम के इस भाषण के बाद श्रीनगर में महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से बात की। महबूबा ने कहा, इनके पास दिखाने के लिए और कुछ भी नहीं है। इन लोगों ने कहा कि हमनें अनुच्छेद 370 हटा दिया है, अब आफ लोग जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीद सकते हैं। फिर इन लोगों ने कहा कि हम आपको फ्री में कोरोना की वैक्सीन देंगे। आज पीएम नरेंद्र मोदी को फिर वोट के लिए आर्टिकल 370 का नाम लेना पड़ा। असल बात ये है कि सरकार मुद्दों को हल करने में नाकाम रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :