PM in Varanasi : काशी वासियों को 12 हजार करोड़ की सौगात

वाराणसी:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानि आज  वाराणसी के दौरे पर हैं।

वाराणसी में  PM  ने जंगमवाड़ी मठ पहुंच कर ‘सिद्धार्थ सीखवाणी ग्रंथ’ का 19 भाषाओं में रूपांतरण का विमोचन किया और एप का लॉन्च किया।

इसके बाद उन्होंने दीन दयाल पार्क पहुंच कर कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलन्यास किया। इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित भी किया। बता दें कि पीएम मोदी ने आज वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर काशी वासियों को 12 हजार करोड़ की सौगात दी है।

शताब्दी समारोह में किया एप लांच:

जंगमवाड़ी मठ पहुंच कर पीएम मोदी ने ‘सिद्धार्थ सीखवाणी ग्रंथ’ का 19 भाषाओं में रूपांतरण के साथ एक एप को भी लॉन्च किया। इस मौके पर सीएम योगी, गवर्नर आनंदी बेन पटेल समेत कई लोग शामिल रहे और  जनसभा को संबोधित किया।

मैं काशी का जनप्रतिनिधि हूं और यहां आकर संतों का आशीर्वाद लेने का मौका मिला है।

वीर शब्द को अधिकतर लोग वीरता से जोड़ते हैं, लेकिन वीरशैव परंपरा वो परंपरा है जिसमें वीर शब्द को आध्यात्मिक अर्थ से परिभाषित किया गया है। जो विरोध की, वैर की भावना से ऊपर उठ गया है, वही वीरशैव है।

हमारे यहां राष्ट्र सत्ता से नहीं, संस्कृति एवं संस्कारों से सृजित हुआ है। यहां रहने वाले लोगों के सामर्थ्य से बना है।

भारत की सही पहचान को भावी पीढ़ी तक पहुंचाने का दायित्व हम सभी पर है।

गुरुओं, संतों और विद्वानों पर भी है।

Related Articles

Back to top button