सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है शंख बजाना, नहीं होती ये गंभीर बीमारियां
पूजा पाठ के दौरान शंख बजाने को काफी लाभ शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में शंख ना हो वहां लक्ष्मी जी कभी भी वास नहीं करती हैं।
पूजा पाठ के दौरान शंख बजाने को काफी लाभ शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में शंख ना हो वहां लक्ष्मी जी कभी भी वास नहीं करती हैं। लक्ष्मी और विष्णु जी दोनों ही अपने हाथों में शंख को धारण किए रहते हैं। शंख का बजना हमारे विज्ञान में भी अच्छा माना गया है। बताया गया है की शंख बजाने से शरीर में कई लाभ होते हैं।
1. फेफड़ों के लिए फायदेमंद- शंख बजाते वक्त हमें काफी ताकत की जरूरत पढ़ती है। जिसकी वजह से फेफड़ों की अच्छी एक्सरसाइज हो जाती है। अगर आप हर दिन शंख फूंकते हैं तो ये काफी अच्छा माना जाता है। इससे आपको गले और फेफड़ों के कोई रोग नही होंगे। इतना ही नही शंख फूंकने से यादाश्त भी काफी अच्छी रहती है।
2. त्वचा और हड्डियों की देखभाल- शंख आपके चेहरे को खूबसूरत बनाने में काफी मदतगार होता है। यदि आप रात को शंख में पानी भरकर रख दें, फिर सुबह उस पानी से अपने चेहरे की मसाज करें। एेसा करने से एलर्जी, रैशेज, सफेद दाग जैसी बीमारियों से छुटकारा मिलेगा।
ये भी पढ़ें – वाराणसी : अब बनारस ‘रेल इंजन कारखाना’ के नाम से जाना जायेगा DLW
3. आंखों के लिए गुणकारी- शंख में रखे हुए पानी को अपनी हथेली पर लेकर उसमें अपनी आंखों को डुबा कर पुतलियों को हिलाए। ऐसा करने से ड्राई आई सिंड्रोम, सूजन, आंखों में इंफेक्शन जैसे परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है। साथ ही शंख में रखे हुए पानी में बराबर मात्रा में नॉरमल पानी मिलाकर अपनी आंखें धोयें, इससे आपके आंखों की रोशनी तेज होगी।
4. बालों के लिए लाभदायक- रात को शंख में रखे पानी से बाल धुलने से काफी अच्छा होता है।
5. ह्रदयघात की संभावना कम- शंख फूंकने से फेफड़ों के माध्यम से दूषित हवा बाहर निकल जाती है जिसकी वजह से शरीर को एक अलग सी एनर्जी मिलती है। इसके अलावा शंख की आवाज सुनना भी हृदय रोगीयों के लिए काफी अच्छा होता है। शंख की आवाज से हृदयाघात होने की संभावनाएं काफी कम रहती हैं।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :