बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, खिलाड़ियों को अब पास करना होगा ये टेस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने से परेशान बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान किया है. क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि, खिलाड़ियों को अब खेलने से पहले टाइम ट्रायल टेस्ट पास करना होगा.

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों (Player) के लगातार चोटिल होने से परेशान बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान किया है. क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि, खिलाड़ियों को अब खेलने से पहले टाइम ट्रायल टेस्ट पास करना होगा. इस टेस्ट के जरिए खिलाड़ियों (Player) की रफ्तार चेक की जाएगी. बीसीसीआई ने कहा है कि, ये नियम सिर्फ उन खिलाड़ियों पर लागू होगा जिनका बोर्ड के साथ करार है. कॉन्ट्रैक्ट वाले सभी खिलाड़ियों को यह टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा.

वहीं तेज गेंदबाजों के लिए भी नियम बनाया गया है लेकिन वो अलग तरह का होगा. गेंदबाजों को टाइम ट्रायल टेस्ट में 2 किलोमीटर की दूरी को 8 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी. इसके अलावा स्पिनर्स को ये दूरी 8 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी. इसके साथ ही बोर्ड ने ये भी कहा, इस टेस्ट में खिलाड़ियों (Player) को 17.1 का स्कोर हासिल करना ही होगा.

यह भी पढ़ें- किसानों को लेकर जुमले गढ़ बंद करें सरकार : राहुल गांधी

बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया, सीरीज से लौटे खिलाड़ियों (Player) को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टाइम ट्रायल टेस्ट नहीं देना होगा. लेकिन जिन खिलाड़ियों का चयन लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए होगा उनके लिए ये अनिवार्य होगा.

गौरतलब है कि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी चोटिल हो गए थे जिन्हें मैदान से बाहर करना पड़ा था. जिसको लेकर बीसीसीआई पर सवाल उठने लगे थे. अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि, खिलाड़ियों (Player) की फिटनेस को लेकर कोई भी लापरवाही या समझौता नहीं किया जाएगा.म

Related Articles

Back to top button