इस युवा क्रिकेट खिलाड़ी पर लगा महिला के साथ रेप करने का गंभीर आरोप, बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम…

श्रीलंका क्रिकेट कमेटी ने अपने एक बल्लेबाज पर कथित तौर पर लगे यौन दुराचार के आरोपों पर मैनेजर से रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.

श्रीलंका क्रिकेट कमेटी ने अपने एक बल्लेबाज पर कथित तौर पर लगे यौन दुराचार के आरोपों पर मैनेजर से रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं. श्रीलंका के एक युवका ख्रिकेटर पर आरोप लगे हैं कि, उसने एक महिला अधिकारी को होटल में बुलाकर उसके साथ रेप किया. मामला सामने आने के बाद अब विवाद शुरू हो गया है. ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि, ऐसी कई मीडिया रिपोर्ट हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही टीं के एक सदस्य ने मेडिकल स्टॉफ की महिला के साथ यौन दुराचार किया है.

बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि, मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम के मैनेजर असांथा डि मेल को इस घटना की रिपोर्ट देने को कहा गया है जिससे इन आरोपों की सच्चाई सामने आ सके.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स नहीं अब इस टीम के लिए खेलेंगे रॉबिन उथप्पा…

श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार से गॉल में शुरू होगा. इस टीम के कोच मिकी आर्थर ने बुधवार को बताया कि, इस तरह की घटना संभव नहीं है क्योंकि सभी खिलाड़ी बायो बबल में रह रहे हैं.

Related Articles

Back to top button