ट्रेन किराए से ज्यादा महंगा हो गया प्लेटफॉर्म का टिकट !
रेलवे का सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है. यूं तो ट्रेन का किराया अक्सर बढ़ता है और लोग भूल जाते हैं. लेकिन इस बार ट्रेन के किराए में बढ़ोतरी ना करके सेंट्रल रेलवे ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन के कुछ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म (platform) के टिकट की कीमत बढ़ा दी गई है.
रेलवे का सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है. यूं तो ट्रेन का किराया अक्सर बढ़ता है और लोग भूल जाते हैं. लेकिन इस बार ट्रेन के किराए में बढ़ोतरी ना करके सेंट्रल रेलवे ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन के कुछ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म (platform) के टिकट की कीमत बढ़ा दी गई है. रेलवे ने ये दलील दी है कि, प्लेटफॉर्म (platform) टिकट की कीमत बढ़ाने के पीछे का सिर्फ ये मकसद है कि लोग इससे प्लेटफॉर्म (platform) पर ज्यादा नहीं आएंगे. क्योंकि कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में लोगों की भीड़ पर काबू करने के लिए कीमतों को बढ़ाया गया है.
बता दें कि, सीआरपी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस में 10 रुपये की पिछली दर के बजाय अब प्लेटफॉर्म (platform) टिकट की कीमत 50 रुपये कर दी गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, नई दर 1 मार्च से लागू हो गई है और इस साल के 15 जून तक प्रभावी रहेंगी. उन्होंने कहा, कि गर्मियों के दौरान इन स्टेशनों पर अधिक भीड़ को रोकने के लिए ऐसा किया गया है.
यह भी पढ़ें- हाथरस कांड को लेकर भाजपा पर हमलावर हुईं Mayawati, बोलीं- कांग्रेस की तरह BJP सरकार में भी दलितों को सम्मान नहीं
गौरतलब है कि, मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों को राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टरों द्वारा आम जनता के लिए खोल दिया गया है. लोकल ट्रेन से रोजाना करीब 36 लाख लोग सफर करते हैं. कोरोना महामारी के चलते करीब 320 दिनों बाद एक फरवरी 2021 से मुंबई में स्थानीय ट्रेन सेवाओं को शुरू किया गया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :