पीलीभीत: किसानों पर जुल्म
एक तरफ किसान बिल को लेकर देश के कई राज्यो से किसान दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर डटा है तो वही पीलीभीत के किसानो के भी भारी हुजूम ने जब दिल्ली के किसानों के सर्मथन कूच किया तो पुलिस और प्रशासन ने उन्हें पूरनपुर, गजरौला सहित तमाम जगहों पर रोका ।
एक तरफ किसान (farmer) बिल को लेकर देश के कई राज्यो से किसान दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर डटा है तो वही पीलीभीत के किसानो के भी भारी हुजूम ने जब दिल्ली के किसानों के सर्मथन कूच किया तो पुलिस और प्रशासन ने उन्हें पूरनपुर, गजरौला सहित तमाम जगहों पर रोका ।
वही कोतवाली सुनगढ़ी इलाके की पूरनपुर गेट चौकी के पास जिले के एक दर्जन थानों की फोर्स ने किसान को रोका तो किसान (farmer) भी पुलिस से भिड़ गए और नारे बाजी कर किसानों ने अपने हुजूम को आगे बढ़ा लिया ।
ये भी पढ़ें – मैनपुरी: बहन ने की दलित युवक से शादी तो भाइयों ने दी ऐसी ‘खौफनाक सजा’, देख दहल जायेगा आपका दिल
जाम में भूखे प्यासे बच्चे और दूरदराज जाने बाले लोगो भी खासा परेशान
जिसके बाद देवहा पुल पर प्रशासन और पुलिस ने पहुंचकर किसानों को रोक दिया साथ जिले के सभी हाइवे को बंद कर दिया जिससे 10 किमी से भी ज्यादा लम्बा जाम लग गया । जाम में भूखे प्यासे बच्चे और दूरदराज जाने बाले लोगो भी खासा परेशान नजर आए । किसान (farmer)के ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में लेकर चौकी पर खड़ा करा दिया तो वही किसान जाने पर अड़े रहे ।
ये भी पढ़ें – पीयूष अपहरणकांड: चाचा ने ही किया था मासूम भतीजे का अपहरण, हत्या के बाद खेत में दफन कर दिया था शव
वही किसान का कहना है कि दिल्ली जाने से किसानों को पुलिस जगह जगह रोक रही है । पुलिस ने टैक्टर भी कब्जे में ले लिए और किसानों के साथ मारपीट भी कर रही है । लेकिन किसान (farmer) दिल्ली जाकर रहेंगे । वही किसानों ने बताया कि सुबह सभी किसान रणनीति बनाएंगे और अगर पुलिस ने नही जाने दिया तो हाइवे पर चक्का जाम करेंगे ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :