पीलीभीत: महिलाओं के प्रदर्शन ने बंद कराई पुलिस से शराब की दुकान

उन्होंने कहा गांव के स्कूल है पर शिक्षक नहीं, अस्पताल है पर डॉक्टर नहीं फिर शराब की दुकान क्यों ?

खबर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले की है जहां महिलाओं के प्रदर्शन (Demonstration) ने एक सरकारी शराब ठेके को बसने से पहले ही उजाड़ दिया। सैकड़ों की तादाद में महिलाओं ने प्रदर्शन के दौरान कहा  गांव में स्कूल है पर शिक्षक नहीं, अस्पताल है पर डॉक्टर नहीं फिर शराब की दुकान क्यों ?महिलाओं ने हांथों में झाड़ू लेकर प्रदर्शन किया जिसको देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्थायी शराब दुकान को बंद कर उसमे ताला जड़ दिया।

प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि गांव में सरकारी अस्पताल तो है लेकिन उसने डॉक्टर कि तैनाती अभी तक नहीं हुई है। सरकारी स्कूल तो है पर शिक्षक आज तक नहीं आये है। तो फिर इस गांव में ये सरकारी ठेका ही क्यों ? महिलाओं के प्रदर्शन को देखते हुए सेल्समेन अपनी शराब  पेटियां उठाकर चला गया।

वहीं पुलिस का कहना है कि गांव से प्रदर्शन कि खबर आयी थी त्वरित कार्यवाही मौके पर पहुंच कर की गयी है। फ़िलहाल गांव से अब शांति का माहौल है।

Related Articles

Back to top button