लखनऊ- लॉकडाउन व कोरोना पर चित्र प्रदर्शनी, लोगों को किया जाएगा जागरुक…
लखनऊ- लॉकडाउन व कोरोना पर चित्र प्रदर्शनी, लोगों को किया जाएगा जागरुक...
Picture exhibition lockdown corona people aware Lucknow:- लखनऊ- लॉकडाउन व कोरोना पर चित्र प्रदर्शनी, लोगों को किया जाएगा जागरुक…
Picture exhibition lockdown corona people aware Lucknow:-
लखनऊ. 18 अगस्त को शान-ए-अवध इकाई, यूथ हास्टल एसोसिएशन ऑफ इण्डिया द्वारा लाकडाउन व कोरोना पर अखिल भारतीय छायाचित्रों एवं पेन्टिंग आनलाइन प्रदशर्नी का आयोजन किया जा रहा है, जिस में कलाकारों की पेन्टिग व छायाचित्र का आनलाइन प्रदर्शन होगा।
ईकाई के चेयरमैन एस.एन.लाल ने बताया…
इस प्रदशर्नी में दिल्ली, लखीमपुर, आसाम, अहमदाबाद (गुजरात), जयपुर (राजस्थान), कानपुर, मेरठ, मुरादाबाद, चित्रकूट, रायगढ़, बरेली, बगलौर (कर्नाटक), गोरखपुर, फैजाबाद, जमशेदपुर, इलाहाबाद, मोहाली (पंजाब), धनबाद (झारखण्ड), वाराणसी, इन्दौर (मध्यप्रदेश), रायगढ़ (छत्तीसगढ़) के अतिरिक्त ईरान के फोटोग्राफर से 170 छायाचित्र व 102 पेन्टिंग प्राप्त हुईं हैै। आयी हुई पेन्टिंग व छायाचित्रों में चयनित करके 45 कलाकारों का काम प्रदर्शन किया जायेगा।
प्रदर्शनी का उद्देश्य कोरोना और पर्यावरण जागरूकता
- इसमें कई सम्मानीय बड़े कलाकारों ने अपना काम तो भेजा ही है,
- लेकिन कुछ आर्ट वर्क आम लोगो व स्कूल के बच्चों से भी मिला है,
- तो उसका भी प्रदर्शन होगा।
- आगे ईकाई के सचिव पंकज श्रीवास्तव ने जानकारी दी,
- कि प्रदर्शन के बाद न्यायमण्डल कालाकारों के कृतियों को चयनित करके प्रथम, द्वितीय, तृतीय व 2 कान्सोलेशन मेडिल की घोषण करेगा।
- इनमें 3 श्रेणी होगी, कलाकार (पेन्टिंग-छायाकार), सामान्य श्रेणी व बच्चों की।
- इस प्रदशर्नी में प्रमाणपत्र सभी को दिये जायेंगे।
- यह प्रदशर्नी का उद्देश्य है कि कोरोना व पर्यावरण के प्रति जागृत रहें,
- क्योंकि कोराना से बचना जहां जरुरी है,
- वहीं पर्यावरण को भी बचाना जरुरी है,
- क्योंकि लॉकडान के समय देखा गया पर्यावरण में अत्याधिक सुधार हुआ,
- जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायिक है,
- तो हम पर्यावारण को साफ रख सकते है..!
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :