बिजनौर- नदी की तेज बहाव में डूबा पिकअप वाहन, हादसे में ड्राइवर की मौत…
Bijnor Pickup vehicle drowned –बिजनौर- पहाड़ो पर लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी अपने उफान पर है ऐसे में रपटे पर चल रहे तेज़ पानी के बहाव में पिकअप वाहन के बह जाने का मामला सामने देखने को मिला. जहां ड्राइवर की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने अपनी जान झोखिम में डालकर घण्टो चले रेस्कुए के बाद ड्राइवर का शव पिकअप वाहन की मदद से बाहर निकाला। जिसके बाद से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Bijnor Pickup vehicle drowned;-
- बिजनौर के लकड़हान नदी के रपटे के कारण एक पिकअप वाहन हरिद्वार से नजीबाबाद की ओर आ रहा था।
- जिसके चलते एक बड़ा हादसा हो गया।
- बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने रपटे पर चल रहे तेज़ पानी में पिकअप को निकालने की काफी कोशिश की।
- लेकिन पानी ज़्यादा होने की वजह से नदी में तेजी से पिकअप बह गई ।
- इस हादसे में ड्राइवर की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई है।
- हालांकि आनन फानन में जान झोखिम में डालकर कई पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर को बचाने की काफी कोशिश की।
- लेकिन नदी के तेज बहाव के सामने ड्राइवर की सांसें पूरी तरह से रुक गई।
- पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डालकर चालक की जान बचाया।
- नदी के पानी से शव को निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
- इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
- स्हथानीय लोगों का कहना है कि अक्सर यहाँ हादसे होते रहते है, कई बार लोगो ने सरकारी विभाग के कर्मचारियों से रपटे की जगह स्थायी पुल बनवाने की मांग भी की , लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नही हुई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :