Piaggio जल्द भारतीय मार्किट में उतारेगा अपना 150 cc इंजन वाला ये पावरफुल प्रीमियम स्कूटर
इटली की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी पियाजियो (Piaggio) जल्द ही भारतीय बाजार में 150 cc इंजन वाला पावरफुल प्रीमियम स्कूटर लॉन्च कर सकता है. पियाजियो ने चीन की मोटरसाइकिल निर्माता जोंगशेन के साथ मिलकर 150cc सिंगल-सिलेंडर स्कूटर इंजन को विकसित किया है.
कंपनी इस इंजन को G150S नाम दिया है. आधुनिक इंजन की तरह ही G150S में भी स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, कीलेस इग्निशन और साइलेंट स्टार्ट सिस्टम मिलेगा. ये सुविधाएं भारत सहित दुनिया भर के अधिकांश स्कूटरों के लिए नए स्टैंडर्ड फीचर्स में शामिल हैं. इस इंजन को 2022 में नए स्कूटर मॉडल के साथ लॉन्च करने की उम्मीद है.
रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि कंपनी G150S इंजन का उपयोग भविष्य में 150cc में आने वाले सभी मॉडलों के लिए किया जाएगा. हालांकि अब तक कंपनी की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया कि इसे भारत में कब उतारा जाएगा.
जब भारतीय बाजार में प्रीमियम स्कूटरों की बात आती है, तो पियाजियो निश्चित रूप से अपने प्रतिद्वंद्वियों के बीच आगे दिखाई देता है. भारत में प्रीमियम स्कूटर की रेंज पेश करने वाले दो अन्य ब्रांड वेस्पा और अप्रिलिया हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :