घट गया PF दर फिर भी फ़ायदा ही फ़ायदा
पीएफ़ डिपाजिट में पहले के मुकाबले इस बार कम ब्याज़ मिलेग़ा, इसका मतलब यह है की कम फ़ायदा, 2020 के लिए पीएफ़ डिपॉजिट पर ब्याज दर को 15 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 8.5 फीसदी कर दिया गया है, जो पहले 8.65 पर्सेंट थी,लेकिन आप अगर यह सोच रहे हैं कि आप नुकसान में हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है।
सैलरीड क्लास के लिए बहुत है फायदा
मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भले ही पीएफ पर पिछले साल से कम ब्याज मिलेगा लेकिन कई बातें हैं जो इसे फायदे का फंड बनाती हैं। EPFO करीब 6 करोड़ खाताधारकों को इस वित्त वर्ष थोड़ा नुकसान होगा, लेकिन निवेश के लिए पीएफ दूसरी स्मॉल सेविंग्स के मुकाबले काफी बढ़िया है। आइए जानें क्या हैं पीएफ के फायदे। सबसे पहले जानें जानें आखिर पीएफ है क्या।
आखिर क्या होता है PF
PF एक तरह का निवेश है जो किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी कंपनी में कार्यरत् कर्मचारी के लिये होता है,जो उसे उसके भविष्य में सहायक होता है|यह Fund EPFO द्वारा पोषित किया जाता है , कानून के नियमानुसार वह कंपनी जिसके पास 20 से ज्यादा व्यक्ति काम करने वाले हैं | उसका पंजीकरण EPFO में होना जरुरी है ,इसके तहत तनख्वाह पाने वाले व्यक्ति की तनख्वाह का कुछ भाग हर महीने में यहाँ जमा होता है | और यह पैसा व्यक्ति के पास काम न होने पर, और Retirement के समय काम आता है |
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :