पेट्रोल-डीजल के रेट जारी, जानिए अपने शहर में तेल का हाल
देश के सबसे बड़े तेल खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार आज यानि 24 सितंबर को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल देखने को मिला है
पेट्रोल-डीजल(Petrol Diesel) -पिछले कुछ दिनों से बढ़ोत्तरी और कटौती के बाद लगातार 19 दिन से पेट्रोल की कीमतें स्थिर बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर डीजल के दाम में देशभर में 20 से 22 पैसे की बढ़ोत्तरी कर दी गई हैं। देश के सबसे बड़े ईंधन खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की मानें तो 24 सितंबर से देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपये और डीजल की कीमत 20 पैसे से बढ़ कर 88.82 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
आज के करीब 18 दिन पहले तक में पेट्रोल और डीजल(Petrol Diesel) के दामों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला था। दो हफ्ते पहले 1 आर 5 सितंबर को यानि अब तक में दो बार तेल कॉम्पनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 15-15 पैसे की कटौती की थी जिसके बाद सितंबर में पेट्रोल डीजल के दामों में 30 पैसे की कमी देखने को मिली थी । लेकिन आज यानि 24 सितंबर को इनके दामों में फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है मगर इस बार बढ़ोतरी हुई है न की कोई कमी।
कहां बढ़ें कितने दाम-
बात करें ,प्रमुख महानगर की तो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (24 सितंबर) को पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.82 प्रति लीटर देखने को मिली वहीं दूसरी ओर मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 96.41 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है इनकी कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है । घरेलू बाजारों में भलेही कोई फेर बदल नहीं देखने को मिला है लेकिन इनकी रेट अभी भी आम आदमियों के लिए काफी ज्यादा और उच्च स्तर पर है जो की उनके लिए एक बड़ी दिक्कत का मसला है ।
ऐसे पता करें पेट्रोल- डीजल के दाम-
पेट्रोल और डीजल(Petrol Diesel) के दाम रोजाना अपडेट किए जाते हैं। आप अपने शहर में पेट्रोल- डीजल के दामों का हाल सिर्फ एक SMS के जरिए जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के सभी ग्राहकों को केवल RSP कोड लिख कर 9224992249 पर भेजना होगा जिसके बाद आपको आपके शहर का पेट्रोल डीजल का हाल जानने को मिल जाएगा । बता दें कि पेट्रोल डीजल(Petrol Diesel) की कीमत विदेशी मुद्रा दरों के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर प्रतिदिन अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों के विश्लेषण के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम प्रदीन तैय करती हैं जिसके बाद इन्हें अपलोड किया जाता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :