लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम
देश में पेट्रोल और डीजल के दाम गुरुवार को लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 85.20 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा।
देश में पेट्रोल और डीजल के दाम गुरुवार को लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 85.20 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा।
मुंबई में यह 91.80 रुपये, चेन्नई में 87.85 रुपये और कोलकाता में 86.63 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका। चारों महानगरों में इसकी कीमत रिकॉर्ड स्तर पर है।
ये भी पढ़ें – झांसी: मनचले की छात्रा ने की सरेराह पिटाई, cctv में हुई घटना कैद
तीनों महानगरों में अब तक का रिकॉर्ड उच्च भाव है
डीजल की कीमत दिल्ली में 75.38 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा जो 30 जुलाई 2020 के बाद का रिकॉर्ड स्तर है। इसकी कीमत मुंबई में 82.13 रुपये, चेन्नई में 80.67 रुपये और कोलकाता में 78.97 रुपये प्रति लीटर पर रही जो तीनों महानगरों में अब तक का रिकॉर्ड उच्च भाव है।
पेट्रोल डीजल
दिल्ली——85. 20——75.38
मुंबई——-91.80——82.13
चेन्नई——87.85——80.67
कोलकाता—86.63——78.97
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :