पेट्रोल-डीजल के दाम में सप्ताह के पहले दिन लगी आग, यहाँ जानें अपने शहर के भाव
पेट्रोल डीजल के दामों में एक बार फिर आग लग गई है। पेट्रोल के बढ़ते दामों ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। देश में ग्राहकों को सबसे ज्यादा दाम पर पेट्रोल राजस्थान के गंगानगर शहर में मिल रहा है। यहां पेट्रोल 96.17 और डीजल 87.81 बिक रहा है। देश में संभवतया गंगानगर ऐसा शहर है, जहां पेट्रोल प्राइस 100 रुपए से महज 4 रुपए ही कम है।
6 दिसंबर से पहले तक पेट्रोल-डीजल के भाव लगातार 48 दिनों तक स्थिर रहे थे. फिलहाल पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई वृद्धि नहीं होने से आम लोगों को राहत मिली है. दिल्ली में आज 11 जनवरी को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.
पेट्रोल कल की कीमत 84.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल कल के भाव 74.38 रुपये प्रति लीटर की दर से आज भी बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम आज स्थिर बने हुए हैं. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 90.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 81.07 रुपये प्रति लीटर हैं.
वहीं बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. पेट्रोल के भाव 85.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 77.97 रुपये प्रति लीटर हैं. उधर चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई वृद्धि नहीं हुई है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :